विज्ञापन

हवा में 150 यात्रियों की अटकी रहीं सांसे, जयपुर एयरपोर्ट पर टच-डाउन करते ही टेक ऑफ कर गई फ्लाइट

पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए रनवे पर टच डाउन किया, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग न करके फ्लाइट तुरंत फिर से टेक ऑफ कर गई.

हवा में 150 यात्रियों की अटकी रहीं सांसे, जयपुर एयरपोर्ट पर टच-डाउन करते ही टेक ऑफ कर गई फ्लाइट

Jaipur Airport: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम अजीब घटना सामने आई है. एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट टच डाउन के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर पाई और तुरंत टेक-ऑफ कर लिया. इसके बाद फ्लाइट करीब 17 मिनट तक ऊपर हवा में चक्कर काटता रहा. इस दौरान क्रू मेंबर समेत फ्लाइट में सवार करीब 150 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं.

12 मिनट पहले जयपुर पहुंची फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 में क्रू मेंबर सहित कुल 150 यात्री सवार थे. फ्लाइट कोलकाता से 4:05 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद अपने तय समय से करीब 12 मिनट पहले ही फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई. 

पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए रनवे पर टच डाउन किया, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग न करके फ्लाइट तुरंत फिर से टेक ऑफ कर गई. इस घटना से फ्लाइट में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए. इस दौरान विमान हवा में करीब में 17 मिनट तक चक्कर काटता रहा और सभी यात्रियों की सांसे अटकी रहीं. 

इस तरह की तीन दिन में दूसरी घटना

जयपुर एयरपोर्ट पर तीन दिन में यह दूसरी घटना है, जब टच डाउन के बाद विमान सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर पाया और फिर टेक ऑफ कर गया. इससे पहले 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-2870 (हैदराबाद-जयपुर) भी टच डाउन के बाद टेक-ऑफ कर गई थी. उस फ्लाइट को करीब 30 मिनट तक जयपुर एयर स्पेस में घूमना पड़ा था. एयर इंडिया फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे.

यह भी पढ़ें- 

आसमान में थी IndiGo की फ्लाइट तभी बंद हो गए दोनों इंजन, जानें फ‍िर क्‍या हुआ? 

Rajasthan: जयपुर आ रही इंड‍िगो की फ्लाइट पर मधुमक्‍ख‍ियों का हमला, धुआं और दमकलकर्म‍ियों ने पानी की बौछारें की

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close