
जयपुर एयरपोर्ट से चंड़ीगढ़ के लिए उड़ी फ्लाइट का बड़ा हादसा टल गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट चंडीगढ़ पहुंचने से कुछ देर पहले ही दोनों इंजन बंद हो गए. पायलट ने ऑटो इग्निशन सिस्टम की मदद से दोनों इंजन को कुछ ही समय में चालू कर दिया, और फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई. डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं.
लैंडिंंग से पहले पायलट को पता चला
मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई-7742 जयपुर से शुक्रवार (2 मई) सुबह करीब 5:50 बजे चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी थी. सुबह 7 बजे फ्लाइट की लैंडिंग से पहले पायलट को इंजन में खराबी का पता चला. पहले एक इंजन में ईंधन जलना (फ्लेम आउट) हुआ, जिसे तुरंत चालू किया गया. इसके बाद दूसरे इंजन में भी यही खराबी आ गई.
लैंडिंग के समय हो रही थी बारिश
बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से ऐसी स्थिति हुई. फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान चंडीगढ़ में तेज बारिश हो रही थी. डीजीसीए ने एयरलाइंस कंपनी और एयरक्राफ्ट एटीआर-72 बनाने वाले कंपनी को भी पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए.
30 अप्रैल को भी विमान में आई थी तकनीकी खराबी
इससे पहले बुधवार (30 अप्रैल) को भी जयपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1199 में टेकऑफ से ठीक पहले रनवे पर विमान में तकनीकी खराबी आ गई. विमान को वापस एप्रन में लाया गया. फ्लाइट जैसे ही रनवे पर आई और गति पकड़ना शुरू हुआ, तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी को लेकर आभास हुआ. उसने सुरक्षा को देखते हुए विमान को तुरंत रनवे से मोड़कर एप्रन में ले जाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: जयपुर से दिल्ली जा रही Air India Express की फ्लाइट भर रही थी रनवे पर उड़ान, तभी मच गई अफरा-तफरी