जयपुर में आवारा कुत्ते ने महिला को काटा, शिकायत के बावजूद नगर निगम ने नहीं लिया एक्शन

Stray dog Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे आवारा पशुओं और अन्य जानवरों को तुरंत हटाने का आदेश दिया था. साथ ही इस मामले में समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dog Bite Case: सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की सख़्ती के बावजूद डॉक अटैक और डॉग बाइट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब जयपुर में एयरलाइन में काम करने वाली महिला स्टाफ़ को अपना निशाना बनाया. महिला स्टाफ़ के एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर अचानक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया. इस पर तुरंत जयपुर एयरपोर्ट के स्टाफ ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया गया.

निगम ने नहीं की कोई कार्रवाई 

एयरपोर्ट प्रशासन ने कई बार नगर निगम को आवारा कुत्तों पर कार्रवाई के लिए लेटर भी लिखा है. इसके बावजूद नगर निगम ने अभी तक आवारा कुत्तों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इसके अलावा जयपुर के भाकरोटा में आशियाना रेजीडेंसी में भी पालतू कुत्ते ने बिल्डिंग की ही एक महिला को अपना निशाना बनाया.

भांकरोटा में पड़ोसी के डॉग ने महिला को काटा

इस हमले में महिला गंभीर घायल हो गई. महिला के हाथ पर चोट लगी है, इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फ़ुटेज भी सामने आया है. इस दौरान दो युवक महिलाओं को छुड़ाने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन उससे पहले डॉग ने महिला को घायल कर दिया. पीड़िता ने जयपुर के भाकरोटा थाने में परिवाद भी दर्ज कराया है. 

यह भी पढ़ेंः रामदेवरा  बाबा के दर्शन के ल‍िए जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो का हादसा, 6 लोगों की मौत