जयपुर एयरपोर्ट पर सुखजिंदर रंधावा के विमान की लैंडिंग फेल, रनवे छूते ही पायलट ने फिर हवा में उड़ाया जहाज

Sukhjinder Randhawa Flight Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला. दिल्ली से आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सवार थे. रनवे टच होते ही पायलट ने दोबारा टेकऑफ किया. पूरी जानकारी पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर एयरपोर्ट: एयर इंडिया विमान की लैंडिंग फेल, रनवे छूते ही पायलट ने फिर भरा टेकऑफ

Rajasthan News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर एयर इंडिया की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची. दिल्ली से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर जब रनवे पर उतरी, तो 'अस्थिर अप्रोच' (Unstable Approach) के कारण पायलट को लैंडिंग बीच में ही रोकनी पड़ी.

रनवे टच होते ही दोबारा भरा टेकऑफ

तकनीकी इनपुट के अनुसार, विमान ने जैसे ही रनवे को टच किया, पायलट को तकनीकी असुरक्षा महसूस हुई. पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए विमान को दोबारा टेकऑफ कराया और हवा में ले गए. करीब 10 मिनट तक आसमान में चक्कर काटने के बाद, दूसरे प्रयास में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकी.

सुखजिंदर रंधावा भी थे विमान में सवार

राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इसी फ्लाइट से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी जयपुर पहुंचे हैं. विमान के सुरक्षित लैंड होने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बाहर निकले. एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उनका स्वागत किया और कुशलक्षेम जानी.

बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद

हवाई सफर की इस दहशत को पीछे छोड़ रंधावा अब कांग्रेस के 'पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन' में शामिल हो रहे हैं. यह सम्मेलन आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के लिए जीत का ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए आयोजित किया गया है. कांग्रेस ने 'मनरेगा' के जरिए ग्रामीण वोटर्स को जोड़ने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने की रणनीति बनाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- खून का बदला खून से लेने के लिए राजस्थान आए पंजाब के 3 शूटर! स्कॉर्पियो के 'सीक्रेट चैंबर' में मिला विदेशी हथियार

LIVE TV