Jaipur Road Accident News: राजस्थान के जयपुर स्थित बगरू में एक एम्बुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. यह हादसा बगरू से जाने वाले एनएच 48 पर छितरौली स्टैंड के पास हुआ. इसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किशनगंज से जयपुर जा रही थी एंबुलेंस
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही बगरू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एंबुलेंस किशनगंज से एक मरीज को लेकर जयपुर जा रही थी.
सड़क पर बिखरा ऑयल
Photo Credit: NDTV
सड़क पर बिखरे ऑयल से गई दो की जान
अचानक, हाईवे पर पहले से हुए एक हादसे की वजह से वह नियंत्रण से बाहर हो गई. दरअसल, एनएच 48 पर एक ट्रेलर ने पहले से सड़क किनारे खड़े एक टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसमें तेल भरा था. टैंकर से ट्रेलर की टक्कर की वजह से वह पलट गया और उसमें रखा तेल सड़क पर फैल गया, जिससे सड़क पर फिसलन हो गई. ऐसे में जब एम्बुलेंस वहां से गुज़री, तो उसका चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर खड़े एक दूसरे ट्रॉले से टकरा गया.
आगे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आगे बताया कि टक्कर के परिणामस्वरूप एम्बुलेंस में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज फिलहाल पास के जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां पुलिस आग के कारणों की जांच करेगी.
यह भी पढ़ें:
Report By: Sonu Gangwal