Diwali 2025: दीपावली से पहले गोविंद देव मंदिर में बदला झांकी का समय, दर्शन करने जाने से पहले जाने ये नया शेड्यूल

Rajasthan News: साल 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार  मनाया जाएगा. इस विशेष अवसर पर, देशभर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, झाँकियों (दर्शन) के समय में बड़ा बदलाव किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Govind Dev Temple
Instagram

 Govind Dev Temple new schedule: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दीपावली की तैयारियां जोर शोर से शुरु है.  बाजारों से लेकर मंदिरों को दुल्हनों की तरह सजाया जा रहा है. इस साल 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार  मनाया जाएगा. इस विशेष अवसर पर, देशभर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, झाँकियों (दर्शन) के समय में बड़ा बदलाव किया गया है. जयपुर के गोविंद देव मंदिर ने भी इस अवसर पर नया शेड्यूल भक्तों के लिए दर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू किया गया है जिसके जरिए भक्त ठाकुर जी के दर्शन आसानी से कर सकें. इसके जरिए झांकियों का यह बदला हुआ समय केवल दीपावली (20 अक्टूबर) के लिए मान्य होगा. भक्तगण पूरे दिन भगवान के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर सकेंगे.

दीपावली के दिन दर्शन का विशेष समय

मंदिर प्रबंधन के जरिए जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार, भक्तगणों को दिनभर में निम्नलिखित समय पर झाँकियों के दर्शन होंगे:

झांकी का नामसमय विशेष जानकारी
मंगला झांकीसुबह 4:00 बजे से 6:30 बजे तक  यह दिन की पहली झांकी होती है, जो भक्तों को ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन का अवसर प्रदान करती है
धूप झांकीसुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक इस दौरान भगवान को धूप और भोग अर्पित किया जाता है.
श्रृंगार झांकीसुबह 9:30 बजे से 10:15 बजे तक भगवान का विशेष श्रृंगार होने के बाद दर्शन होते हैं. यह झांकी कम समय के लिए खोली जाएगी.
राजभोग झांकीसुबह 10:45 बजे से 11:45 बजे तक यह दोपहर की प्रमुख झांकी  है, जिसमें भगवान को राजसी भोग लगाया जाता है.
ग्वाल झांकीशाम 4:45 बजे से 5:15 बजे तक    शाम की यह  झांकी  अल्पकाल के लिए होगी.
संध्या झांकीशाम 5:45 बजे से 7:30 बजे तक    संध्या के समय होने वाली यह झांकी भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दर्शनों में से एक है.
शयन झांकीरात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक यह दिन की अंतिम झांकी  होगी, जिसके साथ ही दिनभर के दर्शनों का समापन हो जाएगा.

मंदिर प्रशासन ने भक्तों से की अपील

मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे समय सारणी के अनुसार ही मंदिर परिसर में आएं और भीड़ को नियंत्रित रखने में सहयोग करें, ताकि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन कर सकें.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwali School Holidays 2025: खुशखबरी! राजस्थान में दिवाली का छात्रों को बम्पर तोहफा, 12 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी ही छुट्टी

Advertisement
Topics mentioned in this article