विज्ञापन

Jaipur: मकान में चल रहा था ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा, लग्जरी कार से लेकर विदेशी करेंसी-मोबाइल समेत UAE रेजिडेंट कार्ड बरामद

आरोपी महादेव बैटिंग ऐप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी कर रहे थे. आरोपी बैंक खाता किराए पर लेकर अज्ञात लोगों के नाम से ली गई मोबाइल सिम का उपयोग कर ऑनलाइन गेम्स का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर रहे थे.

Jaipur: मकान में चल रहा था ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा, लग्जरी कार से लेकर विदेशी करेंसी-मोबाइल समेत UAE रेजिडेंट कार्ड बरामद

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऑनलाइन गेम्स सट्टा का भंडाफोड़ किया गया है जो एक मकान में चल रहा था. जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो आरोपी रोबिन कुमार और नारायण सागर नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया है. यह लोग महादेव बैटिंग एप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा खिला रहे थे. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एजीटीएफ दिनेश एमएन बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये की भारतीय एवं विदेशी मुद्रा 10 मोबाइल, तीन पासपोर्ट, यूनाइटेड अरब अमीरात के रेजिडेंट कार्ड एवं मकान के बाहर खड़ी चार लग्जरी गाड़ियां रेंजरोवर, डिफेंडर, वॉल्वो एवं स्कार्पियो जब्त की है. 

आरोपी महादेव बैटिंग ऐप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी कर रहे थे. आरोपी बैंक खाता किराए पर लेकर अज्ञात लोगों के नाम से ली गई मोबाइल सिम का उपयोग कर ऑनलाइन गेम्स का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर रहे थे.

मकान में चल रहा था ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा 

दोनों टीमों द्वारा उक्त मकान पर छापा मारा गया. मकान के अन्दर बने हॉल में सोफे पर दो युवक रोबिन कुमार जाट निवासी झुन्झनू हाल प्लाट नम्बर बी-58, नारायण सागर एबीसी एवं रवि गौदारा निवासी सुरजगढ जिला झुन्झनु मोबाईल चलाते हुए मिले. दोनों आरोपी महादेव बैटिंग एप पर ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी का धंधा कर रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह सब काम ऑनलाईन और प्रतिदिन होता है, जिसका हिसाब ऑनलाईन ही रहता है. इस सम्पूर्ण काम का रिकार्ड महेश पुनिया के पास है. ऑनलाईन 20-20 तीनपत्ती आईसी, बॉलीवुड कसीनो, मिनी सुपर ओवर, गॉल, लकी 15, गोल्डन रौलेट, 32 कार्ड्स, वन कार्ड वन डे सहित कुल 70 प्रकार के ऑनलाईन गेम खिलवाते है. 

मौके से यूएस, यूएई एवं इंडोनेशियाई मुद्रा सहित लग्जरी वाहन मोबाइल जब्त 

जिनके पास कुल 10 मोबाईल, 3 पासपोर्ट, युनाईटेड अरब अमीरात के 2 रेजिडेन्ट कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1,50,350 भारतीय रूपये, 10 नोट 100 यूएस डॉलर के, इण्डोनेशियाई मुद्रा के 1 लाख के 8 नोट, 5000 के 7 नोट, 2000 का 1 नोट, युनाईटेड अरब अमीरात मुद्रा के 1000 के 4 नोट, 100 का एक नोट, 5 के 20 नोट, 50 के 6 नोट, 10 के 26 नोट एवं 20 के 4 नोट मिले. 

महादेव बैटिंग ऐप पर ले रखी है मास्टर आईडी 

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाईन साईट एमडी पैनल (महादेव) से ऑल नाम की पेनल आईडी ले रखी है. इस पैनल की मास्टर आईडी पार्टनर मुकेश मीणा निवासी हरमाडा जयपुर एवं महेश पुनिया निवासी गांव बीपर फतेहपुर जिला सीकर के पास है. युआरएल allpanelexch.com सर्च करने पर ऑल नाम की पेनल आईडी खुलती है जिसमें वे अपने स्वयं की कस्टमर आईडी तथा पासवर्ड लगाकर चालू करते हैं.

किराए के बैंक खातों में आती है सट्टे की रकम 

उनके साथी महेश पुनिया इस पैनल पर कस्टमर आईडी बनाकर ग्राहकों को देता है. महेश ही इन आईडी पर किराये पर लिए बैंक खाता लगाता है. एमडी पैनल पर उनके खाते का क्यू आर कोड लगाते है, जिस पर खेलने वाला व्यक्ति रकम लगाते है, उक्त रकम किराये के खातें में आ जाती है. जिसे ये अपने इन्टरनल खातों में ट्रान्सफर कर हार-जीत होने के बाद एमडी पैनल पर विड्रोल करते है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बाड़मेर में कलेक्टर के नाम पर दर्ज सरकारी जमीन को ही बेच डाला, पुलिस विभाग की भी जमीन को नहीं बख्शा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close