Rajasthan News: 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद सेना का सम्मान करने के लिए भाजपा ने गुरुवार सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली. इसकी शुरुआत अल्बर्ट हॉल से हुई, जो बड़ी चौपड़ पर जाकर समाप्त हुई. यात्रा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत कई विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर राजस्थान पुलिस बैंड के जरिए देशभक्ति गीत का वादन किया गया, जिसने लोगों में जोश भर दिया और वे 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगे.
पीएम मोदी और सुरक्षाबलों को दी बधाई
इस अवसर पर सीएम शर्मा ने कहा, 'भारत ने हमेशा शांति का उपदेश दिया है. हमारी सेना ने केवल उन जगहों पर सटीक हमला किया है, जहां आतंकवादी मौजूद थे. मैं सैनिकों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं. यह इतिहास रहा है कि जब भी कोई हमला हुआ है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जवाबी कार्रवाई की गई है. मैं ऑपरेशन सिन्दूर के लिए पीएम मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं. हमारे सैनिकों के साहस को बढ़ाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, मैं सभी से इसमें भाग लेने का अनुरोध करूंगा.'
भैरों सिंह शेखावत को पुण्यतिथी पर दी श्रद्धांजलि
इससे पहले सीएम ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम शर्मा ने कहा, 'भैरों सिंह शेखावत ने देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया. एक नेता के रूप में जिन मूल्यों पर उन्होंने काम किया, उसके लिए सभी राजनीतिक दल और नेता उन्हें याद करते हैं. उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान और सभी के लिए काम किया. सत्ता में आने के बाद उन्होंने अंत्योदय योजना लागू की. मैं उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.'
'सुरक्षाबलों की वीरता को सलाम करने का दिन'
वहीं, तिरंगा यात्रा पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, 'हम अपनी सेना के काम के प्रति उनका उत्साह बढ़ाने के लिए यह रैली निकाल रहे हैं हम उनकी वीरता और हमारी आने वाली पीढ़ी को दी गई प्रेरणा को सलाम करते हैं.'
'पाकिस्ताान में 500 KM अंदर किया अटैक'
उधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, 'पाकिस्तान बार-बार भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. हम बार-बार उसे समझा रहे थे कि बाज आ जाओ, वरना रीढ़ तोड़ देंगे. लेकिन इसके बावजूद पहलगाम में छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर हमला करके उन्हें मार दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके तहत इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में 500 किलोमीटर अंदर तक घुसकर हमला किया और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर में जारी हुआ अलर्ट
ये VIDEO भी देखें