Jaipur: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को खाली करवाया, पुलिस ने किया सर्च ऑपरेशन

Rajasthan: इससे पहले भी जयपुर के कुछ स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bomb Threat to School in Jaipur: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. विद्याधर नगर में एमजीपीएस स्कूल को ईमेल कर धमकी दी गई. इसके बाद सुबह बम रखे होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन के पास एक ईमेल के जरिए यह धमकी भरा संदेश आया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एहतियातन स्कूल को खाली करवाया गया. फिलहाल स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन हुआ.

पहले भी मिली थी स्कूलों को धमकी

पुलिस ने धमकी की गंभीरता से लेकर जांच शुरू की और पता लगाया कि यह शरारत है या किसी साजिश का हिस्सा. इसमें जानकारी सामने आई कि यह महज अफवाह है. इससे पहले भी जयपुर के कुछ स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है.

लगातार जारी है झूठी धमकियों का सिलसिला

इससे पहले जयपुर के सेशन कोर्ट और एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली थी, जो झूठी साबित हुई. ऐसा ही मेल राजधानी के ईएसआई हॉस्पिटल को भेजा गया था. अस्पताल प्रशासन को अजमल कसाब के नाम से मेल भेजा गया था. हालांकि हर बार यह महज अफवाह साबित हुई. जयपुर में एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की भी धमकी मिली थी.  

यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने युवक पर 14 बार चाकू से क‍िया वार, हत्या के बाद सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा- बदला पूरा हुआ

Advertisement

Topics mentioned in this article