राजस्थान में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की चक्का जाम की तैयारी, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

जयपुर में बस ऑपरेटर्स की बैठक में परिवहन विभाग के खिलाफ आंदोलन तेज करने पर भी सहमति बनी. ऑपरेटर्स ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार व्यावहारिक समाधान नहीं निकालती, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की चक्का जाम की तैयारी

Rajasthan News: राजस्थान में निजी बस संचालकों की हड़ताल खत्म होती नहीं दिखाई दे रही है. मंगलवार को जयपुर में सभी तरह की बसों के मालिकों की बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया गया. बैठक में ऑपरेटर्स ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी तरह की बसें बंद रखकर चक्का जाम किया जाएगा. अगर राजस्थान में बस ऑपरेटर्स ने चक्का जाम कर दिया तो लाखों यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ेगा.

बस ऑपरेटर्स का एकजुट रहने का आह्वान

बैठक में सभी बस ऑपरेटर्स ने एकजुट रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हजारों बसों में एकसाथ बदलाव करना संभव नहीं है, इसलिए परिवहन विभाग को कम से कम तीन माह का समय देना चाहिए. ऑपरेटर्स का कहना है कि विभाग के आदेशों से बस मालिकों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है.

परिवहन विभाग के खिलाफ आंदोलन पर बनी सहमति

बैठक में परिवहन विभाग के खिलाफ आंदोलन तेज करने पर भी सहमति बनी. ऑपरेटर्स ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार व्यावहारिक समाधान नहीं निकालती, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे. इससे पहले सोमवार को बस संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने पहुंचा था और अपनी मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. 

सीएम- डिप्टी सीएम से मिल चुका प्रतिनिधिमंडल

बाद में एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से भी मुलाकात की. हालांकि, वार्ता बेनतीजा रहने के चलते हड़ताल बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा की. बस एसोसिएशन का कहना है कि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के लिए कहा गया और बस संचालक इन बातों का ध्यान रखेंगे. लेकिन आरटीओ द्वारा 2 लाख रुपए का चालान बनाया जा रहा है, वो गलत है. बस संचालकों की मुख्य मांग है कि परिवहन विभाग ने जिन बसों में मॉडिफिकेशन को लेकर कार्रवाई शुरू की है, उन्हें सुधार के लिए कुछ समय दिया जाए.

Advertisement

राजस्थान में चक्का जाम, आज से प्राइवेट बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Rajasthan: राजस्थान में निजी बसों के चक्का जाम के बाद टूरिस्ट इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित; होटल बुकिंग भी हो रही कैंसिल