Rajasthan: हाईवे पर फुल स्पीड से दौड़ रही बस में अचानक लगी आग, पुलिस ने पीछे दौड़कर बचाई 40 लोगों की जान

Rajasthan News: जयपुर में लालसोट रोड स्थित वीर तेजाजी धर्मकांटा के पास हुआ.जहां पुलिसकर्मियों की सतर्कता के कारण 40 लोगों की जान बचाई जा सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आग लगी बस को रुकवाया

Jaipur Bus fire News: राजस्थान के जयपुर में सोमवार देर रात एक बस में आग लगने का मामला सामने आया.जिसे समय रहते टल दिया गया. यह हादसा राजधानी के तूंगा थाना इलाके में लालसोट रोड स्थित वीर तेजाजी धर्मकांटा के पास हुआ.जहां पुलिसकर्मियों की सतर्कता के कारण 40 लोगों की जान बचाई जा सकी.

पुलिसकर्मियों ने बस के पीछे दौड़कर रुकवाया

दरअसल, जैसे ही बस लालसोट रोड स्थित वीर तेजाजी धर्मकांटा के पास पहुंची, अचानक बस के  स्लीपर कोच के टायरों में अचानक आग लग गई. उस समय बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें से कई सो रहे थे. बस चला रहे ड्राइवर को भी जलने की गंध नहीं आई. जिसके चलते वह बस को पूरी स्पीड से हाईवे पर चला रहा था.गनीमत रही कि वहां चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते बस के टायरों में लगी आग को देख लिया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस के पीछे दौड़कर उसे रुकवा लिया.

सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला बाहर

घटना की सूचना मिलते ही तूंगा थाना प्रभारी श्रीराम मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बिना समय गंवाए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें दूसरी बस से जयपुर भिजवाया. साथ ही मौके पर ही आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया कि अगर समय रहते बस को नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस की तत्परता और साहस के चलते बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बस के तकनीकी कारणों की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: गुर्जर आरक्षण आंदोलन की सुगबुगाहट तेज, रेलवे ट्रैक  से लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, भरतपुर एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

Advertisement
Topics mentioned in this article