पेट में लड़की है, गर्भपात करा दो... अगली बार लड़का होगा; जयपुर में ढोंगी बाबा की शर्मनाक करतूत

महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसका पति एक बाबा के संपर्क में है और जो बाबा कहता है, पूरा परिवार ठीक वैसा ही करता है. उसके ससुराल वालों को बाबा ने ही कहा था कि उसके गर्भ में लड़की है, इसलिए गर्भपात करवा दो. अगली बार लड़का होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में ढोंगी बाबा की शर्मनाक करतूत (फोटो- AI)

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक ढोंगी बाबा ने 30 वर्षीय गर्भवती महिला को गर्भपात कराने को कहा है. साथ ही बाबा ने महिला के परिवारवालों से कहा कि इस बार इसके पेट में लड़की है, अगली बार लड़का होगा. जिस पर परिवारवालों ने महिला को गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाया गया. जब उसने इनकार कर दिया तो उसके मारपीट की. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति, ससुराल पक्ष और बाबा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

पेट पर मारी गई लात

इस्तगासे के जरिये दर्ज करवाए गए मुकदमे में पीड़िता ने बताया कि मुकंदपुरा स्थित आश्रम में एक कथित बाबा ने उसके पति और ससुरालवालों को कहा कि उसके पेट में लड़की है. इसके बाद ससुराल पक्ष उस पर गर्भपात करवाने का दबाव बनाने लगा. महिला द्वारा इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई. यही नहीं, कांच की बोतल से नस काटी गई और पेट पर लात भी मारे. इसके साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की कोशिश की गई. 

अप्रैल में भी महिला के साथ मारपीट

थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस्तगासे के जरिये मुहाना थाने में दर्ज हुए इस मुकदमें की जांच मुहाना थाना पुलिस कर रही है. महिला ने आरोप लगाए है कि अप्रैल में उसके पति, सास- ससुर और अन्य ने उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद महिला थाने में पूरे परिवार की काउंसलिंग भी हुई.

गर्भपात के लिए बनाया प्रेशर

उस समय परिवार को पाबंद किया गया था कि विवाहिता के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की जाएगी और ना ही अभद्र व्यवहार किया जाएगा, लेकिन महिला के आरोप हैं कि कुछ समय बाद प्रेग्नेंट होने के बावजूद उसके साथ मारपीट की गई और उस पर ये कहते हुए कि उसके पेट में लड़की है. गर्भपात के लिए प्रेशर बनाया गया, क्योंकि उनको लड़का चाहिए.

Advertisement

महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसका पति एक बाबा के संपर्क में है और जो बाबा कहता है, पूरा परिवार ठीक वैसा ही करता है. महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके ससुराल वालों को बाबा ने ही कहा था कि उसके गर्भ में लड़की है, इसलिए गर्भपात करवा दो. अगली बार लड़का होगा. पूरे मामले में कथित बाबा से भी पूछताछ मुहाना थाना पुलिस कर सकती है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान यूनिवर्सिटी में बवाल, नोटों की माला पहनकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

UK में एडमिशन के नाम पर ठगी, खुद से दिलाया लोन... विदेश पहुंचा तो पता चला नहीं है कोई यूनिवर्सिटी

Advertisement