लोकल राजस्थानी सामान अब आसानी से खरीद सकेंगे विदेशी, राजस्थान मंडपम में हुआ इंटरनेशनल इंतजाम

CM भजनलाल की अध्यक्षता में राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल की कार्ययोजना को लेकर जयपुर में उच्चस्तरीय बैठक की गई. इस दौरान राजस्थान मंडपम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस और यूनिटी मॉल को स्वदेशी उत्पादों के प्रमोशन का केंद्र बनाने की योजना पर चर्चा हुई.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर में प्रस्तावित राजस्थान मण्डपम और यूनिटी मॉल की कार्ययोजना के संबंध में  उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान मंडपम विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. सीएम ने कहा कि राजस्थान मंडपम स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक और व्यावसायिक आयोजनों के लिए प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरेगा.

सीएम ने कहा कि देश एवं विदेशों के बेहतरीन कन्वेंशन सेन्टर का परीक्षण कर राजस्थान मंडपम में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. साथ ही यहां विकसित होने वाले कन्वेंशन सेन्टर, एक्जीबिशन सेन्टर, मीटिंग हॉल और आगन्तुकों की पार्किंग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.  

वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करेगा यूनिटी मॉल

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर में 'मेक इन इंडिया' और 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' के तहत स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल का भी निर्माण किया जाएगा. यह मॉल GI प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद और अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन और विक्रय के लिए वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करेगा.

इसमें दुकानकारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. साथ ही यहां कॉमन ट्रेनिंग सेन्टर, ओपन थिएटर, बिजनेस मीटिंग हॉल और सेमीनार हॉल आदि सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. 

Advertisement

बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल की प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. इस दौरान उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ के साथ कई अधिकारी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- RPF हेड कॉन्स्टेबल ने महिला यात्री को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

परेशान प्रोफेसर ने कालेज कैंपस में ही लगाया फांसी का फंदा, सुसाइड नोट में सामने आई वजह