Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेशन कोर्ट (Jaipur Session Court) को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली. यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई, जिसमें साफ तौर पर दोपहर 3 बजे डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की बात लिखी गई है. सूचना मिलते ही जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं और तत्काल प्रभाव से कोर्ट परिसर को खाली कराकर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है.
मौके पर बम निरोधक दस्ता, ATS और दमकल की टीमें
सुरक्षा को देखते हुए, कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad), आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), सिविल डिफेंस, दमकल (Fire Brigade) सहित विभिन्न सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां पहुंच चुकी हैं. पूरे कोर्ट परिसर की चप्पे-चप्पे पर गहन तलाशी ली जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिकता है कि 3 बजे से पहले कोर्ट के अंदर किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री का पता लगाकर उसे निष्क्रिय किया जाए.
इस वक्त सुरक्षा एजेंसियां कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.
Photo Credit: NDTV Reporter
आईपी एड्रेस खंगालने में जुटी साइबर सेल
धमकी भरे इस मेल को भेजने वाले की पहचान करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) तुरंत उस आईडी का आईपी एड्रेस (IP Address) खंगालने में जुट गई है, जिससे यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. साइबर विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मेल भेजने वाला व्यक्ति कहां से ऑपरेट कर रहा था और इस धमकी के पीछे उसका मकसद क्या है. यह देखना होगा कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है, या इसके पीछे कोई बड़ा आपराधिक या आतंकी षड्यंत्र है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि साइबर सेल की टीम तेजी से काम कर रही है और जल्द ही इस मामले में कोई सुराग मिलने की उम्मीद है.
कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल
सेशन कोर्ट परिसर में वकीलों, स्टाफ और मुकदमों के लिए आए आम लोगों की भारी भीड़ होती है. धमकी मिलने के बाद जैसे ही कोर्ट परिसर खाली कराने की घोषणा हुई, हर तरफ दहशत फैल गई. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारी जनता से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. जांच पूरी होने और धमकी का स्रोत पता लगने के बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल, पूरा एरिया 3 बजे के निर्धारित समय तक के लिए हाई अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें:- 'बचाओ-बचाओ' की चीखें, आग में झुलसता शरीर, चश्मदीद एडवोकेट जितेंद्र ने बताई जैसलमेर हादसे की खौफनाक दास्तां