Rajasthan Accident: जयपुर से दौसा जा रहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक हादसे का शिकार, ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार युवक घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जयपुर की ओर से तेज गति में दौसा की तरफ जा रहा था. तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे के बाद बाइक ट्रक के नीचे आ गई.

Jaipur accident: जयपुर से दौसा जा रहा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. जयपुर ग्रामीण में बस्सी क्षेत्र के बांसखोह फाटक स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा हुआ. ट्रक बाइक सवार युवक से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रक के नीचे आ गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को एंबुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल भिजवाया गया. घायल युवक की पहचान बस्सी क्षेत्र के हरिरामपुरा निवासी के रूप में की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर यातायात को सुचारू करवाया और ट्रक व बाइक को सड़क से हटवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

मौके पर अफरा-तफरी, यातायात प्रभावित

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जयपुर की ओर से तेज गति में दौसा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर लगते ही बाइक असंतुलित होकर ट्रक के नीचे फंस गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए सड़क पर फंसे ट्रक और बाइक को हटवाया. 

भारी वाहनों की आवाजाही से स्थानीय लोगों में डर

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है. वाहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बांसखोह फाटक और पेट्रोल पंप के आसपास अक्सर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "गहलोत ट्विटर मास्टर बन गए हैं, उनका जादू अब नहीं चलेगा", मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूर्व सीएम पर तीखा वार