जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, IAS के बड़े भाई की मौत; PWD में थे चीफ इंजीनियर

सांड से टक्कर के बाद बाइक बेकाबू होकर हाईवे से नीचे उतर गई, जिससे आईएएस के अभिजीत शर्मा के बड़े भाई अविनाश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा

Rajasthan News: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दौलतपुरा टोल के आसपास हाईवे पर सांड से एक बाइक टकरा गई है, जिससे इस भीषण हादसे में आईएएस अजिताभ शर्मा के भाई की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ है, उस समय आईएएस के बड़े भाई हादसे के वक्त दिल्ली की ओर से अपने घर लौट रहे थे. हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दिल्ली की आ रहे थे अविनाश

पुलिस ने बताया कि अविनाश शर्मा (57) मूलतः गांधीनगर, बापू नगर जयपुर के रहने वाले थे. वे अभी जयपुर PWD में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. अविनाश शर्मा आईएएस अधिकारी और ऊर्जा विभाग के सचिव अजिताभ शर्मा के बड़े भाई हैं. रविवार को दिल्ली की तरफ से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अविनाश शर्मा जयपुर-दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल क्रॉस के पास हादसे का शिकार हो गए.

सांड से टकराई हार्ले डेविडसन बाइक

जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर PWD के अधीक्षक अभियंता सिटी सर्किल जयपुर अविनाश शर्मा की हार्ले डेविडसन बाइक अचानक हाईवे पर आए एक सांड से टकरा गई. सांड से टक्कर के बाद बाइक बेकाबू होकर हाईवे से नीचे उतर गई, जिससे अविनाश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

बता दें कि दौलतपुरा टोल के आसपास हाईवे पर आवारा पशुओं की मौजूदगी पहले भी कई हादसों की वजह बन चुकी है. आईएएस अभिजीत शर्मा के बड़े भाई की हाईवे पर हुए हादसे में मौत के बाद सड़क सुरक्षा और हाईवे प्रबंधन को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: कांस्टेबल की स्टेनोग्राफर पत्नी का शव पंखे पर लटका मिला, परिजन बोले- यह सुसाइड नहीं, मर्डर है

Rajasthan: नागौर में केमिकल से भरा टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, एहतियात के तौर पर पुलिस ने किया हाईवे बंद