जयपुर-दिल्ली हाईवे पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 39 अवैध सवारी वाहन जब्त

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बिना परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट के चल रही 39 गाड़ियों को परिवहन विभाग ने जब्त कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई.

Rajasthan News: जयपुर द्वितीय परिवहन विभाग ने मंगलवार सुबह जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना परमिट सवारी ढोने वाली 39 जीप को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई जयपुर के पास चंदवाजी, चौमू और मनोहरपुर के आसपास के इलाकों में हुई, जिसने बरसों से बिना रोक-टोक चल रहे अवैध धंधे पर लगाम लगा दी.

यात्रियों की जान को रहता का खतरा

चंदवाजी पुलिस थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों की लंबी कतार देखकर कोई भी समझ सकता है कि यह कार्रवाई कितनी बड़ी थी. इन वाहनों में यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंसकर भरा जाता था, जिससे न केवल सड़क हादसों का खतरा बढ़ता था, बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में रहती थी.

यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते थे

स्थानीय लोगों की मानें तो ये अवैध वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते थे और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते थे. ये लोग न केवल यात्रियों की जेब काटते थे, बल्कि सरकारी खजाने को भी टैक्स और शुल्क की चोरी करके नुकसान पहुंचा रहे थे. परिवहन विभाग के अधिकारी भी काफी समय से इन गाड़ियों के खिलाफ शिकायतों को गंभीरता से ले रहे थे.

एक अधिकारी ने बताया, 'इन अवैध वाहनों से यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा था. कई गाड़ियों में तो सुरक्षा के न्यूनतम मानक भी पूरे नहीं होते थे. ओवरलोडिंग इन गाड़ियों की आम बात थी.' 

Advertisement

अब क्या होगा?

पकड़े गए सभी 39 वाहनों को फिलहाल चंदवाजी थाने में खड़ा करवाया गया है. परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि वे अब हाईवे और ग्रामीण इलाकों में ऐसे वाहनों पर कड़ी नजर रखेंगे. यह कार्रवाई उन सभी वाहन चालकों के लिए एक सीधी चेतावनी है, जो बिना वैध कागजात के अपनी गाड़ी चलाते हैं. परिवहन विभाग ने यह भी संदेश दिया है कि नियमों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, सचिन पायलट बोले- 'वोट चोरी से बड़ा कोई पाप नहीं'

यह VIDEO भी देखें