जयपुर के जिला उपभोक्ता आयोग ने अपनी सदस्या नीलम शर्मा का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें विदाई दी. नीलम शर्मा ने 4 दिसंबर 2024 को अपना 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया. इस अवसर पर एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला उपभोक्ता मंच प्रथम के अध्यक्ष डॉ सूबे सिंह यादव एवं समस्त स्टाफ की ओर से उनका आभार प्रकट करते हुए आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं.
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, पूर्व जिला न्यायाधीश आर पारीक और भगवान दास अग्रवाल तथा वर्तमान जिला उपभोक्ता मंच द्वितीय व तृतीय के अध्यक्ष श्री ग्यारसी लाल मीणा , देवेंद्र मोहन माथुर तथा कंज्यूमर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विज्जीअग्रवाल, बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महासचिव राजकुमार शर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष व अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आर के हेमानी , रमेश चंद्र शर्मा , श्याम सुंदर शर्मा व अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
साथ ही वर्तमान जिला न्यायाधीश नुसरत बानो व सहायक जिला कलेक्टर डॉक्टर सरिता शर्मा भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त किए. विदाई समारोह के दौरान जिला उपभोक्ता मंच प्रथम के अध्यक्ष डॉ सूबे सिंह यादव ने बताया कि नीलम शर्मा से सहयोग प्राप्त करते हुए उन्होंने पूरे राजस्थान में अधिकतम प्रकरणों का निर्णय किया.