Jaipur: 500 से ज्यादा गांवों में आज नहीं पहुंचेगा पीने का पानी, अगले 48 घंटे रहेगा शट डाउन

Drinking Water Crisis in Jaipur Gramin: बीसलपुर से पीने की पानी की आपूर्ति 19 मार्च की रात 11:30 से 21 मार्च की रात 11:30 तक यानी 48 घंटे तक बाधित रहेगी. पेयजल संकट से प्रभावित होने वाले में मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बे शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bisalpur Dudu Drinking Water Project: बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत कार्यों के चलते अगले दो दिन तक 500 से अधिक ग्रामीणों तक पीने का पानी नहीं पहुंचेगा. मरम्मत कार्यो के चलते जलदाय विभाग की ओर से 48 घंटे का शटडाउन की घोषणा की है. इससे जयपुर ग्रामीण के लोगों अगले 2 दिन तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचेगा. पीने की पानी संकट को देखते हुए पीएचईडी विभाग से लोगों से पानी जमा करने की अपील की है.

दरअसल, बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन मेन प्रथम के मोर, मालपुरा, पचेवर, दूदू, नरेना व सांभर पम्प हाउस से जुड़े 539 गांव और 5 कस्बों की 117.50 किलोमीटर लम्बाई की ट्रांसमिशन मेन पाइप लाइन की मरम्मत कार्य किया जाएगा.

गौरतलब है बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत कामों के चलते संबंधित क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप बाधित रहेगी. मोर एवं मालपुरा पम्प हाउस से लाभान्वित 134 गांव एवं मालपुरा कस्बे में पेयजल सप्लाई 19 मार्च को रात 11:30 बजे से 21 मार्च रात 11:30 बजे तक बाधित रहेगी. इसी तरह पचेवर, दूदू पम्प हाउस से लाभान्वित 150 गांवों की पेयजल सप्लाई 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च दोपहर 11:30 बजे तक बाधित रहेगी.

बीसलपुर से पीने की पानी की आपूर्ति 19 मार्च की रात 11:30 से 21 मार्च की रात 11:30 तक यानी 48 घंटे तक बाधित रहेगी. पेयजल संकट से प्रभावित होने वाले में मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बे शामिल हैं.

अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने बताया कि नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से लाभान्वित 255 गांव व फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बों में 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च रात 11:30 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी.

ये भी पढ़ें-Good News: पश्चिमी राजस्थान में इस साल नहीं होगा जल संकट, गर्मी के पूरे सीजन मिलता रहेगा पीने का पानी

Advertisement