जयपुर के होटल में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी, कस्टमर को धमकी देकर ऐंठते रुपये

कभी ग्राहक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर दलाल को एडवांस पेमेंट कर देता है, लेकिन उसको सर्विस नहीं मिलती तो कभी कस्टमर से एडवांस पेमेंट लेकर लड़की दलाल के साथ आती है और ग्राहक व लड़की के बीच पैसों को लेकर विवाद हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर के होटल में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी

Rajasthan News: जयपुर में मसाज पार्लर की आंड में एक्सटॉर्शन करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही गैंग में शामिल महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गैंग में शामिल एक महिला मसाज देने के लिए होटल आती थी और वहां पर एस्कॉर्ट सर्विस देने की बात कहती है. इनकार पर छेड़छाड़ और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये की मांग करती थी. ये गैंग अलग-अलग तरीकों से लोगों से रुपये वसूली करता था.

बदनामी के डर से लोग नहीं करते शिकायत

पुलिस के अनुसार, इस गैंग का सरगना ओमप्रकाश उर्फ राजू पूनिया है जो अपने साथियों के साथ मिलकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करता. ठगी के शिकार लोग बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत भी नहीं देते. एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी की लगातार सूचनाएं मिल रही थी. इसी दौरान एक होटल में ठहरे से एक शख्स ने मसाज सर्विस देने के नाम पर वसूली की सूचना दी.

पुलिस ने एक्सटॉर्शन गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें गैंग का सरगना ओमप्रकाश उर्फ राजू पूनिया, मनीष चौधरी, भागचंद गुर्जर और एक महिला सन्नी शामिल है. शुरुआती जांच में ओमप्रकाश उर्फ राजू पूनिया और मनीष चौधरी के खिलाफ पहले मामला दर्ज होने की बात सामने आई है.

एस्कॉर्ट सर्विस लेने के इनकार पर धमकी  

शख्स ने जयपुर आने से पहले इंटरनेट पर मसाज के लिए सर्च किया. इस दौरान एक वेबसाइट पर मसाज के लिए 2 हजार रुपए एडवांस मांगे गए और बाकी की रकम सर्विस के दौरान देने की डील हुई. 18 अगस्त को एक महिला शख्स से मिलने होटल पहुंची और मसाज सर्विस देने की बजाय एस्कॉर्ट सर्विस देने की बात कही. जब शख्स ने इनकार कर दिया तो उसने छेड़छाड़ और रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रूपए की मांग की.

अलग-अलग तरीके से करते ठगी

गैंग के लोग अलग-अलग तरीके से ठगी करते. कभी ग्राहक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर दलाल को एडवांस पेमेंट कर देता है, लेकिन उसको सर्विस नहीं मिलती तो कभी कस्टमर से एडवांस पेमेंट लेकर लड़की दलाल के साथ आती है और ग्राहक व लड़की के बीच पैसों को लेकर विवाद हो जाता है.

Advertisement

वहां पर पहले से मौजूद होटल के आसपास दलाल मारपीट कर लूटपाट करते हैं. इसके अलावा ग्राहक से एडवांस पेमेंट लेकर लड़की दलाल के साथ आती है और सर्विस के बाद ग्राहक को रेप व छेड़छाड़ के आरोप लगाकर ज्यादा पैसों की डिमाण्ड करती है और फिर ग्राहक व लड़की में पैसों को लेकर विवाद हो जाता है. ग्राहक के डर जाने पर गिरोह के सदस्य ग्राहक से मोटे पैसे ऐंठते है.

यह भी पढे़ं-

नीला ड्रम अब बना बजरी माफियाओं के लिए सुरक्षा कवच, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

देखें VIDEO: लव मैरिज की जिद... 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, 'शोले' जैसा नजारा देख सभी रह गए दंग

Advertisement