जयपुर में सड़क सुरक्षा पर अनूठा कार्यक्रम, 600 बच्चों ने सड़क हादसों में जान गंवा चुके लोगों को दी श्रद्धांजलि

Road Safety: युवाओं के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jaipur News: 'यूएन वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्बरेंस फ़ॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स' के अवसर पर जयपुर शहर की 'मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी' का कार्यक्रम हुआ. जवाहर कला केंद्र (Jawahar kala Kendra) में इस कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गीत,नृत्य और नाटक जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से सड़क पर सावधानी व सुरक्षा बरतने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया. इन प्रस्तुतियों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विशेष रूप से युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने और उन्हें जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था. 

स्कूली बच्चों ने बैंड मार्च से की सेशन की शुरुआत  

कार्यक्रम में शहर के 40 से अधिक स्कूलों के 600 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के बैंड मार्च से हुई. इसके बाद, बच्चों ने विशेष प्रस्तुति के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. राजू कुमार के निर्देशित नाटक 'हेलमेट' के जरिए बच्चों ने वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पर आधारित रील चैलेंज के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.

Advertisement

इस चैलेंज में स्टूडेंट्स ने सड़क सुरक्षा पर शॉर्ट फिल्में बनाकर अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कार्यक्रम में राजस्थान हिप हॉप सेंटर और संस्कार स्कूल के स्टूडेंट्स ने समूह गीत और रैप गीतों की अद्भुत प्रस्तुति दी. जबकि पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने डांस ड्रामा के माध्यम से अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान संवाद का भी हुआ आयोजन

इस अवसर पर विशेष 'संवाद' का भी आयोजन किया गया. इस सेशन के वक्ताओं में बैंगलोर के अरुंधति फाउंडेशन से संजय तांबवेकर और डॉ. शुभांगी तांबवेकर; पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (ईस्ट), पुलिस आयुक्तालय जयपुर, आईपीएस, तेजस्वनी गौतम  और संयुक्त सचिव, वित्त (टैक्सेशन) राजस्थान सरकार और आईएएस डॉ. खुशाल यादव शामिल रहे. इस संवाद का संचालन, डॉ. मृदुल भसीन ने किया. संवाद के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न पहलुओं को सामने लाया गया. सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किए. इसके बाद, कार्यक्रम में क्विज मास्टर और नरेंद्र गुप्ता ने बच्चों के लिए एक इंटरैक्टिव रोड सेफ्टी क्विज का भी आयोजन किया.

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में मनाया जाता है कार्यक्रम 

सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति से सीख लेने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से "संयुक्त राष्ट्र विश्व स्मरण दिवस " प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के तीसरे रविवार को ऑब्जर्व किया जाता है. इस अवसर पर कमिश्नर ऑफ पुलिस, आईपीएस, बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि छोटे-छोटे ट्रैफिक नियमों का पालन करके हम बड़े हादसों को रोक सकते हैं. इसके लिए जन जागरूकता बहुत आवश्यक है. सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि आमजन को हेलमेट लगाना, ट्रैफिक लाईट का पालन करना और वाहनों की ओवरलोडिंग रोकने जैसे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः 297 साल का हुआ 'गुलाबी नगर' जयपुर, यहां खिंचे चले आते हैं दुनिया भर के लोग