SI Paper Leak मामले में जयपुर से महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, 14 लाख में किया था पेपर का सौदा

कांस्टेबल राधिका सिंह पर आरोप है कि उसने 14 लाख रुपये में सौदा कर लिखित SI परीक्षा के लीक प्रश्नोत्तर परीक्षा के पहले ही प्राप्त कर लिये थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

SI Paper Leak Case: राजस्थान में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 (SI Paper Leak) मामला जहां कोर्ट में लंबित है और इस भर्ती को रद्द करने को लेकर सुनवाई जारी है. लेकिन अब तक इस पर फैसला नहीं हो पाया है. दूसरी ओर SOG पर भी सवाल उठ रहे हैं. लेकिन SOG लगातार अपनी कार्रवाई जारी रख रही है. अब इस मामले में SOG की टीम ने एक महिला कांस्टेबल को जयपुर ग्रामीण से गिरफ्तार किया है. SOG ने जयपुर ग्रामीण जिले की विशेष शाखा ने महिला कांस्टेबल राधिका सिंह को गिरफ्तार किया है. 

कांस्टेबल राधिका सिंह पर आरोप है कि गिरफ्तार अभ्यर्थी पुरुषोत्तम दाधीच से 14 लाख रुपये में सौदा कर लिखित परीक्षा के लीक प्रश्नोत्तर परीक्षा के पहले ही प्राप्त कर लिये थे. जिसे पढ़कर उसने परीक्षा पास की.

राधिका इंटरव्यू में चूक गई

बताया जा रहा है कि 11 सितंबर 2021 को हुई लिखित परीक्षा से पहले अभ्यर्थी रोहित सिंह को पेपर उपलब्ध कराया गया था. उसने परीक्षा से पहले ही पेपर को पढ़ लिया था और सामान्य ज्ञान विषय में 153.76 और कुल 317.24 अंक हासिल किए, लेकिन साक्षात्कार में निर्धारित अंक नहीं पाने से चयन नहीं हो पाया. जांच में सामने आया कि रोहित सिंह और अभ्यर्थी पुरुषोत्तम दाधीच ने परीक्षा से पूर्व पेपर लीक करवाया था. 15 सितंबर 2021 को परीक्षा से पहले ही आरोपी प्रवीण कुमार खारखी और उसके जयपुर स्थित सहयोगियों ने पेपर उपलब्ध कराया था.

गिरफ्तार महिला कांस्टेबल रेनू कुमारी, रोहित सिंह और अन्य अभ्यर्थियों को परीक्षा पूर्व प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने में सहयोग कर रही थी. उसे 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है. बता दें एसआई भर्ती मामले में अब तक 54 अभ्यर्थियों सहित कुल 122 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

SI Paper Leak मामले से जुड़े 5 सवाल जो आप जानना चाहते हैं

Q1. पेपर लीक मामले की जांच कौन कर रहा है?

एसओजी (विशेष अभियान समूह) इस मामले की जांच कर रही है और अब तक 122 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Q2. कितने अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है?

अब तक 54 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें महिला कांस्टेबल राधिका सिंह भी शामिल हैं.

Q3. क्या भर्ती प्रक्रिया रद्द हो सकती है?

हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है और भर्ती प्रक्रिया रद्द करने को लेकर फैसला लंबित है. सरकार ने भर्ती रद्द करने का विरोध किया है, लेकिन याचिकाकर्ताओं ने इसकी मांग की है.

Advertisement

Q4. कितने पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी?

राजस्थान पुलिस में एसआई के 859 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी.

Q5. आगे क्या होगा?

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ही पता चलेगा कि भर्ती प्रक्रिया रद्द होगी या नहीं. फिलहाल, एसओजी की जांच जारी है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 'ट्रांसफर बैन की आड़ में शिक्षा विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार' डोटासरा ने लगाया राजस्थान सरकार पर बड़ा आरोप 

Advertisement