Jaipur Firing: जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में गंगापुर गेट के पास फायरिंग हुई. हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा ने आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर फायर कर दिया. इस घटना में घर के बाहर बैठे राधा दामोदर के पैरों में गोली लगी और उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से आरोपी रवि मेहरा फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक राधा दामोदर की आरोपी रवि मेहरा से रंजिश चल रही थी. शिकायत के मुताबिक, रवि मेहरा ने घटना के बाद भी धमकी दी और अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर भाग गया. परिवार को लगातार जान का खतरा बना हुआ है. पीड़ित के रिश्तेदार की जल्द ही शादी भी है. ऐसे में समारोह की तैयारियों में व्यस्त परिवार को इस घटना ने हिलाकर रख दिया.
स्थानीय लोगों में फूटा गुस्सा
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तमाम स्थानीय लोग ब्रह्मपुरी थाने पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों ने पुलिस थाने का घेराव भी किया. थाना प्रभारी राजेश गौतम ने लोगों के साथ समझाइश कर मामला संभाला.
आरोपी के खिलाफ मारपीट-फायरिंग के दर्जनों मुकदमे
जांच में सामने आया कि आरोपी रवि महरा का असली टारगेट राधा दामोदर का भाई था. राधा दामोदर के भाई को जान से मारने के इरादे से रवि घर पहुंचा, लेकिन उसका भाई घर में मौजूद नहीं था. तभी रवि और राधा दामोदर के बीच कहासुनी हो गया और मामला बढ़ते-बढ़ते फायरिंग तक पहुंच गया. जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट और फ़ायरिंग के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ेंः MDS यूनिवर्सिटी में छात्रों से उत्तर पुस्तिका चेक करवाने का आरोप, गेट पर चढ़े NSUI के छात्र नेता