जयपुर: दर्दनाक हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

स्थानीय लोगों के अनुसार, बाणगंगा पुल के पास सड़क पर फिसलन और तीखा मोड़ होने के कारण यह हादसा हुआ. क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर छा गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ उपखंड के अस्थल गांव के पास बाणगंगा नदी पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर खवारानीजी गांव से लोडीपुरा पावटा जा रहे थे. अस्थल के घुमावदार मोड़ पर बाइक के अनियंत्रित होकर फिसलने से यह हादसा हुआ.

गंभीर रूप से घायल लोग SMS अस्पताल रेफर

सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उप जिला अस्पताल जमवारामगढ़ पहुंचाया. वहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया गया. हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

मनीषा देवी (23 वर्ष) पत्नी मातादीन जोगी, मातादीन जोगी पुत्र जगदीश प्रसाद जोगी, अनुष्का पुत्री मुकेश कुमार की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य व्यक्तियों की पहचान सहवाग कुमार और लक्की कुमार के रूप में हुई है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुल के पास सड़क पर फिसलने से हुआ हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक महेंद्र पाल मीणा उप जिला अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाणगंगा पुल के पास सड़क पर फिसलन और तीखा मोड़ होने के कारण यह हादसा हुआ. क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर छा गई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: दिवाली की रात तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भिड़ंत में 3 की दर्दनाक मौत; माता-पिता ने खोया घर का चिराग

Diwali Accident: खुशियों की रात, 6 जगहों पर आग और 100 लोग झुलसे! रतनगढ़ में दिवाली पर आतिशबाजी पड़ी भारी

Advertisement