जयपुर डंपर हादसे में एडीएम की 6 सदस्यीय कमेटी ने दिए 14 सुझाव, एक्सीडेंट के पीछे बताई ये बड़ी वजह

Jaipur dumper accident: जयपुर के हरमाड़ा में डंपर हादसे ने कई लोगों की जान ले ली थी. इस ह्रदयविदारक घटना पर संज्ञान लेते हुए एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Harmara dumper accident: जयपुर डंपर हादसे में जिला प्रशासन की कमेटी ने रिपोर्ट पेश की है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर युगांतर शर्मा समेत 6 सदस्यीय इस कमेटी ने 14 सुझाव दिए हैं. कमेटी ने सुझाव दिया कि हादसे वाली जगह के पास T पॉइंट जंक्शन बन रहा है, जिस पर हाईवे उतर रहा है और 100 फीट रोड आ रही है. उसे NHAI रीडिजाइन करेगा. इसे PWD से अनुमोदित करवा कर, जेडीए द्वारा बनाया जाएगा. साथ ही हाइवे पर हाइटेंशन और एक्सटेंशन पोल हादसों का कारण बताया है, जिसे हटाने की जरूरत पर जोर दिया. 

कमेटी ने रिपोर्ट में शामिल किए ये बिंदु

  • हाइवे और साइड लेन से अवैध पार्किंग को हटवाने और पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस इंफोर्समेंट किया जाए.
  • पर्याप्त सेक्टर रोड ना होने के कारण हाइवे पर 14 नंबर और अन्य तरफ से गलत दिशा में वाहन आते हैं.
  • जेडीए को निर्देश दिए गए हैं कि पर्याप्त सेक्टर रोड बनाए जाए और कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाए.
  • हादसे वाली जगह पर प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं. 
  • रोड के पास मौजूद बिजली के पोल का इंतजाम होना चाहिए, ताकि ट्रक जैसे बड़े वाहनों को घूमने के लिए जगह मिलें.

एक किमी तक लोगों को रौंदता चला गया था डंपर

जयपुर के हरमाड़ा में इस भीषण सड़क हादसे में दर्जन भर से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. यहां एक डंपर ने सड़क पर एक साथ कई लोगों को रौंद कर निकल गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.  डंपर ने एक किलोमीटर तक लोगों को रास्ते में रौंदता रहा. इसमें कई कार और बाइकों को धक्का मारा गया, जबकि डंपर एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.