Jaipur: नाहरगढ़ हिट एंड रन केस में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगी संविदा पर नौकरी

जयपुर हिट एंड रन मामले में सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा और नौकरी का ऐलान किया है. घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nahargarh Hit and Run Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ में सोमवार (7 अप्रैल) की रात को एक कार ने 9 लोगों को रौंदा था. जबकि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लोगों का इलाज अब भी SMS अस्पताल में जारी है. घटना के बाद मृतक और घायलों के परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सरकार मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही संविदा पर नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

5 घायलों का इलाज जारी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात हुए हिट एंड रन मामले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.  वहीं दोपहर तक एक और घायल की मौत हो गई. इससे पहले ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौत हो चुकी है. हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) के रूप में हुई है. ये सभी SMS अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक, अभी भी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

फरार ड्राइवर गिरफ्तार

हिट एंड रन केस के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने मौके से फरार कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम उस्मान है. जयपुर के VKI इलाके में वो लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है. सोमवार रात वो नशे में धुत होकर अपनी अल्कजार कार चला रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और फिर उसने नाहरगढ़ रोड पर कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रौंद दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई शख्स दंग रह जा रहा है.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः जयपुर में जिंदा बम मिलने का मामला, चारों दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा