विज्ञापन

Jaipur Accident Audi: 'पापा मेरा एक्सीडेंट हो गया...', सूप बेचकर घर चलाने वाले मृदुल के दोनों पैर टूटे; नशेड़ी रईसजादे की ऑडी में पुलिसवाला भी था सवार!

Audi Accident in Jaipur: जयपुर पुलिस ने 'हिट एंड रन' और जानबूझकर लापरवाही बरतने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. सीएम-मंत्री के बाद आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी SMS अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना है.

Jaipur Accident Audi: 'पापा मेरा एक्सीडेंट हो गया...', सूप बेचकर घर चलाने वाले मृदुल के दोनों पैर टूटे; नशेड़ी रईसजादे की ऑडी में पुलिसवाला भी था सवार!
जयपुर ऑडी कार हादसे में 22 साल का मृदुल बुरी तरह घायल हो गया है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: गुलाबी नगरी की सड़कें शुक्रवार रात एक रईसजादे की सनक और 'ड्रिंक एंड ड्राइव' की भेंट चढ़ गईं. वंदे मातरम सर्किल पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 निर्दोष लोगों को कुचल दिया. इस दिल दहला देने वाले हादसे में भीलवाड़ा के रमेश बैरवा की मौत हो गई, जबकि कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

'पापा मेरा एक्सीडेंट हो गया है...'

हादसे का सबसे दर्दनाक चेहरा 22 साल का मृदुल खरबास है. मृदुल दो साल पहले चित्तौड़गढ़ से सुनहरे सपनों के साथ जयपुर आया था. वह सर्किल पर सूप की दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था. मृदुल की मां ने रुंधे गले से बताया, 'साढ़े 8 बजे बात हुई थी, फिर अचानक फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है.' मृदुल के दोनों पैर और छाती बुरी तरह जख्मी हैं और वह अस्पताल के वार्ड में दर्द से कराह रहा है, जबकि बाहर उसके पिता बेबस होकर सुबक रहे हैं. डॉक्टर कल ऑपरेशन करने की बात कह रहे हैं.

नशे में धुत ड्राइवर और 'खाकी' का साथ

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ऑडी कार को दिनेश रणवां (Dinesh Ranwan) नाम का सोलर प्लांट व्यापारी चला रहा था, जिसने अत्यधिक शराब पी रखी थी. हैरान करने वाली बात यह है कि ड्राइवर की बगल वाली सीट पर मुकेश नाम का पुलिस कांस्टेबल बैठा था, जो पुलिस लाइन में तैनात है. पीछे बैठे दो साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्होंने कबूल किया कि उन्होंने दिनेश को गाड़ी धीरे चलाने के लिए टोका था, लेकिन नशे के सुरूर में उसने किसी की नहीं सुनी.

30 मीटर तक ऑडी कार का तांडव

चश्मदीदों के मुताबिक, लग्जरी कार इतनी बेकाबू थी कि पहले डिवाइडर से टकराई और फिर करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे ठेलों और थड़ियों को रौंदती चली गई. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑडी का बोनट और शीशे चकनाचूर हो गए. इस घटना के बाद कार ड्राइवर दिनेश और कांस्टेबल मुकेश मौके से फरार हैं. पुलिस ने उनकी तलाश में विशेष टीमें गठित की हैं, लेकिन उनके फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं.

प्रशासनिक लापरवाही भी आई सामने

इस दर्दनाक हादसे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सड़क पर हुए अतिक्रमण और थड़ी-ठेलों के जमावड़े ने हादसे की तीव्रता को बढ़ा दिया. हादसे के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में ठेलों को हटाकर किनारे कर दिया है, लेकिन सवाल वही है—क्या यह कार्रवाई पहले नहीं हो सकती थी?

सरकार ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने खुद जयपुरिया और SMS अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. अस्पताल में भर्ती एक घायल अभी भी आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

Jaipur Audi Car Crash

Photo Credit: NDTV

पत्रकार थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

डीसीपी पश्चिम राजर्षि वर्मा का कहना है कि हिट एंड रन और जानबूझकर लापरवाही से गाड़ी चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में ऑडी कार का तांडव, 16 लोगों को रौंदा; एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close