विज्ञापन

जयपुर में ऑडी कार से लोगों को कुचलने वाला नरेश जाट गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार रुपये का इनाम

जयपुर दक्षिण पुलिस उपायुक्त राजीव राज वर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की गईं. सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और साइबर सेल की मदद से ऑडी कार और उसके चालक की पहचान की गई.

जयपुर में ऑडी कार से लोगों को कुचलने वाला नरेश जाट गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार रुपये का इनाम
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jaipur Audi Car Accident: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने के मुख्य आरोपी ऑडी कार चालक नरेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार 9 जनवरी 2026 की रात करीब सवा नौ बजे अजमेर रोड पर चेन सर्च ऑपरेशन के दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क पर काम कर रहे लोगों और पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की थी. 

आरोपी ने जानबूझकर कार को हथियार की तरह इस्तेमाल किया. इस हमले में कई लोग घायल हुए, जबकि एक व्यक्ति के पैर में गंभीर फ्रैक्चर आया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और घटना को सड़क दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया.

साइबर सेल की मदद से चालक की पहचान की गई

जयपुर दक्षिण पुलिस उपायुक्त राजीव राज वर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की गईं. सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और साइबर सेल की मदद से ऑडी कार और उसके चालक की पहचान की गई. लगातार दबिशों के बाद मुख्य आरोपी नरेश जाट उम्र 32 वर्ष निवासी देवगढ़ को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ऑडी कार चला रहा था और लंबे समय से फरार चल रहा था.

लोगों से बचने के लिए किया था हमला 

जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पुलिस और आम लोगों से बचने के लिए हाईवे पर तेज रफ्तार में कार दौड़ाई और जानलेवा हमला किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ऑडी कार बरामद कर ली है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने कहा पैसे वाले से शादी करेगी, प्रेमी नौकर ने मालिक के घर से चुरा लिए 52 लाख रुपये

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close