विज्ञापन

नीली वर्दी का सपना 'थार' के नीचे कुचला, 15 महीने में 4 चालान, फिर भी जयपुर की सड़क पर 'यमराज' बनी रही वो गाड़ी

आरोपी ड्राइवर वारदात करने के बाद अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

नीली वर्दी का सपना 'थार' के नीचे कुचला, 15 महीने में 4 चालान, फिर भी जयपुर की सड़क पर 'यमराज' बनी रही वो गाड़ी
जयपुर में सड़क हादसे में 18 साल की अनाया की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
AI

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'हिट एंड रन' का एक और खौफनाक मामला सामने आया है. जयपुर एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार काली थार ने वायुसेना में भर्ती की तैयारी कर रही 18 वर्षीय युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

रनिंग के दौरान पीछे से आई मौत

झुंझुनूं की रहने वाली अनाया शर्मा अपनी बहन के साथ जयपुर में रहकर भारतीय वायुसेना (IAF) की शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी. रोजाना की तरह बुधवार सुबह भी वह शांति बाग इलाके में एक्सप्रेसवे पर दौड़ लगा रही थी. इसी दौरान पीछे से आई अनियंत्रित थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान अनाया ने दम तोड़ दिया.

तड़पता छोड़ भागा, गाड़ी लावारिस छोड़ी

चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद चालक घबरा गया और गाड़ी भगाने के चक्कर में उसने आगे एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी. पकड़े जाने के डर से उसने 'दादी का फाटक' के पास थार को लावारिस छोड़ दिया और खुद पैदल ही गायब हो गया.

CCTV खंगाल रही पुलिस टीमें

कर्धनी थाना पुलिस ने थार एसयूवी को जब्त कर लिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.

अधूरा रह गया आसमान छूने का सफर

अनाया के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह एक होनहार बेटी थी जिसकी आंखों में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जो उसे अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव ले गए हैं.

घटना से लोगों में भारी आक्रोश

इस घटना ने जयपुर की सड़कों पर सुबह दौड़ने वाले युवाओं की सुरक्षा पर फिर से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है और वे 'रईसजादों' की बेलगाम ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

ढाई साल में कटे 4 चालान 

जांच में पता चला है कि जिस काली थार ने उसे कुचला, वह पिछले ढाई साल से सड़कों पर 'नियमों का कत्ल' कर रही थी. इस गाड़ी पर ओवरस्पीड के 4 चालान हो चुके थे. ताज्जुब की बात यह है कि आखिरी चालान इसी साल 1 जनवरी को हुआ था, लेकिन फिर भी यह बेखौफ दौड़ती रही और 20 दिन बाद इसने एक मासूम की जान ले ली.

  • अक्टूबर 2023: जयपुर में पहली बार ओवरस्पीड का चालान.
  • मई 2024: नसीराबाद (अजमेर) में दूसरी बार नियम तोड़ा.
  • अक्टूबर 2024: जयपुर में तीसरी बार रसीद कटी.
  • 1 जनवरी 2025: नए साल पर जोधपुर हाईवे पर चालान (जो अभी भी बकाया है).

कातिल की पहचान हुई, पर गिरफ्त से दूर

पुलिस ने थार चलाने वाले की पहचान मौजमाबाद निवासी जितेंद्र चौधरी के रूप में की है. जितेंद्र ने अनाया को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश में एक और गाड़ी को ठोका और फिर अपनी थार को 'दादी का फाटक' के पास लावारिस छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने नाम तो पता कर लिया है, लेकिन जितेंद्र अब भी फरार है.

ये भी पढ़ें:- खाटूश्यामजी में वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले से पहले 11 संदिग्ध गिरफ्तार, पूरे इलाके में हाई अलर्ट

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close