जयपुर में होली से पहले मुस्लिमों का ऐलान, होली के दिन 1.30 बजे नहीं होगी जुम्मे की नमाज... 

Jaipur Holi 2025: राजधानी जयपुर में होली के पहले मुस्लिम समुदाय की ओर से ऐलान किया गया है. बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान का यह महीना बेदह खास होता है और इस बार होली के दिन ही जुमा भी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Holi 2025: देशभर में होली का त्यौहार पूरे जोश के मनाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में दुलंडी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि दुलंडी के दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते हैं. लेकिन इस बार दुलंडी का पर्व भी रमजान के महीने में आया है. ऐसे में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी होगी. इसको लेकर देशभर में सियासत हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में महौल बिल्कुल अलग है. मुस्लिम पक्ष की ओर से इस मौके पर ऐलान भी किया गया है.

होली पर मुस्लिमों ने दिया ये संदेश

जयपुर स्थित जामा मस्जिद में मौजूद मुस्लिम भाइयों ने कहा कि हमेशा से कई त्यौहार हिंदू मुस्लिम एक साथ मनाता आए हैं. इस बार भी होली और जुम्मा एक दिन है, शहर में किसी तरह का कोई तनाव का माहौल नहीं है. सब शांति से यह त्यौहार मनाएंगे और हम हिंदू भाइयों को होली की बधाई देते हैं. अगर किसी को रंग गुलाल खेलना है तो उसमें भी कोई गुरेज नहीं है.

Advertisement

डेढ़ बजे नहीं 2 बजे पढ़ी जाएगी नमाज

चीफ काजी ने बताया कि शुक्रवार को0 होली का त्यौहार भी होगा और जुम्मे की नमाज भी होगी. जुम्मे की नमाज के वक्त जामा मस्जिद में 2:00 बजे से नमाज पढ़ी जाएगी, हालांकि पहले इसका समय 1:30 बजे होता था. क्योंकि कल यानी शुक्रवार को होली है तो 2:00 बजे तक होली मनाई जाएगी. उसके बाद मुस्लिम भाई नमाज पढ़ेंगे. शुक्रवार को होली खेली जाएगी तो इसमें किसी को कोई तकलीफ भी नहीं है. जयपुर शहर हमेशा से सौहार्द का प्रतीक रहा है, यहां हिंदू मुस्लिम एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- होली पर राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, CNG-PNG समेत सभी गैसों के दाम में कटौती, जानें कब से लागू होगी नई दर

Advertisement
Topics mentioned in this article