Jaipur Road Accident: दूदू में NH-48 पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत कई घायल

Rajasthan News: जयपुर के दूदू में नेशनल हाईवे (NH) 48 पर पड़ासोली पुलिया के पास रविवार को हुए सड़क हादसे कई यात्री घायल हो गए है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूदू में नेशनल हाईवे (NH) 48 पर पड़ासोली पुलिया के पास रविवार को बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा के पुष्कर से कुरुक्षेत्र जा रही वीडियो कोच बस ओवरटेकिंग के दौरान संतुलन खोकर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दूदू पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज गति से जा रही थी और ओवरटेक करने के प्रयास में संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे अवैध कट के पास पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए दूदू के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

पुलिस ने जांच की शुरू

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरटेकिंग बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था और हाईवे पर अवैध कट की मौजूदगी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध कट को बंद करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके.

Advertisement

हाईवे पर जाम लग गया

घटना के बाद दूदू पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया. इस घटना से यात्रियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है. प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Arvind Singh Mewar Funeral: अरविंद सिंह मेवाड़ को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, उदयपुर के महासतिया में होगी अंत्येष्टि

Topics mentioned in this article