Rajasthan: जयपुर में जिस होटल में ठहरे हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति,एक रात का किराया इतना कि इंसान खरीद ले गाड़ी

Rambagh Palace, jaipur: जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर पहुंचे हैं. यहां वे रामबाग पैलेस में ठहरे हैं, यह महल अब लग्जरी होटल में तब्दील हो चुका है. यहां एक कमरे का किराया लाखों में है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rambhagh Palace, jaipur

JD Vance Visit Jaipur: अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. शाम को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वे रात में अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए जयपुर पहुंचे. वहां से वे रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जो भारत का शाही महल था, जिसे अब आलीशान होटल में बदल दिया गया है. इसका एक दिन का किराया इतना है कि एक व्यक्ति एक कार खरीद सकता है. तो आइए जानते हैं इस आलीशान होटल की खूबियां और इसके प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के लिए बुक है 10 सुइट्स

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को भी इसी शाही पैलेस में ठहराया गया है. वेंस के लिए होटल के 10 लग्ज़री सुइट्स बुक किए गए हैं.1 अप्रैल से ही होटल में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं.1 से 23 अप्रैल तक होटल की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी थी. इस आलीशान सुइट में एक रात ठहरने का खर्च करीबन 16 लाख बताया जा रहा है.

Advertisement

Grand Presidential Suits , Rambhagh Palace
Photo Credit: Website

जे डी वेंस को मिलेंगी ये सुविधाएं

वेंस 'ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट' में ठहरेंगे जो 1,798 स्क्वायर फीट का है. इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, प्राइवेट टैरेस,ग्रैंड लाउंज, गैलरी और जकूजी वाला बाथरूम है. सुइट को वेंस परिवार की पारिवारिक तस्वीरों से सजाया गया है और साथ ही फूलों से खास सजावट की गई है.सोने की थाली में व्यंजन परोसे जाएंगे, जिन पर वेंस और उनके परिवार के नाम खुदे हुए होंगे. 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी सुईट के पास तैनात रहेंगे.

Advertisement

रामबाग पैलेस शाही महल का अनूठा उदाहरण

  रामबाग पैलेस, जो कभी एक शाही महल था, रियासत काल के दौरान महाराजा का पूर्व निवास है, जो भवानी सिंह रोड पर जयपुर शहर की दीवारों के बाहर 5 मील (8.0 किमी) की दूरी पर स्थित है. साइट पर पहली इमारत एक गार्डन हाउस थी जिसे 1835 में राजकुमार राम सिंह द्वितीय की नर्स के लिए बनाया गया था. बाद में 1887 में, महाराजा ठाकुर सवाई माधो सिंह के शासनकाल के दौरान, इसे एक मामूली शाही शिकार लॉज में बदल दिया गया था, क्योंकि यह घर उस समय घने जंगल के बीच में स्थित था.

महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय का बना था निवास

 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में, इसे सर सैमुअल स्विंटन जैकब के डिजाइन के अनुसार एक महल में बदल दिया गया था. महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय ने बाद में इसे अपना मुख्य निवास बनाया और 1931 में कई शाही सुइट्स जोड़े. रियासत काल के अंत के बाद, इसे एक होटल में बदल दिया गया. 

Restaurant , Rambhagh Palace
Photo Credit: Website

 रेस्तरां में परोसा जाता है भारतीय व्यंजन 

यह नक्काशीदार संगमरमर की जाली, बलुआ पत्थर की रेलिंग और हरे-भरे मुगल बगीचों से सुसज्जित है. रेस्तरां 'स्वर्ण महल' शाही भारतीय व्यंजन परोसता है. रामबाग पैलेस में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां ठहर चुकी हैं. इसका रखरखाव ताज होटल्स के जरिए किया जा रहा है.

Advertisement

आम जनता के लिए खुला रहता है पैलेस

​रामबाग पैलेस, को अगर देखना है तो हर दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यह खुला रहता है.  लग्जरी होटल होने के कारण है, इसके सभी हिस्सों में आम लोगों को जाने की इजाजात नहीं है..

पर्यटक टिकट लेकर पैलेस के कुछ हिस्सों जैसे बाग-बगिचों और मुख्य हॉल को देख सकते हैं. एंट्री फीस भारतीयों के लिए 700 रुपए है, और विदेशी पर्यटकों के लिए 1,500 रुपए. 5 साल से छोटे बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं है. छात्रों और सीनियर सिटिजंस के लिए भी यहां छूट मिलती है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan:4 दिन जयपुर में रहेंगे जेडी वेंस, आज आमेर फोर्ट देखने जाएंगे, शाम के समय राजस्थान कैबिनेट से होगी मुलाकात

वीडियो देखें

Topics mentioned in this article