Rajasthan: फर्श पर मां की डेड बॉडी, फंदे से झूल रहे पिता... मंदिर से लौटा बेटा घर का दृश्य देख सदमे में आ गया

पति ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद पकड़े जाने के डर और पश्चाताप के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर: घर में मिला दंपति का शव

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जामडोली थाना इलाके में घरेलू विवाद और शक के चक्कर में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बेटा जब मंदिर से वापस लौटा तो उसके पिता कमरे में पंखे से लटके मिले, जबकि मां की डेड बॉडी घर में फर्श पर पड़ी मिली. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. 

फर्श पर पड़ा महिला का शव

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला फर्श पर पड़ी मिली, जबकि उसका पति पंखे से लटका हुआ था. उनके बेटे ने गोविंद देव मंदिर से घर लौटने के बाद शवों को देखा और पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता अक्सर झगड़ते थे और एक-दूसरे पर शक करते थे. 

गला घोंटकर की पत्नी की हत्या

जामडोली थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रह्लाद नारायण ने बताया कि शुरुआत जांच से पता चलता है कि पति ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद पकड़े जाने के डर और पश्चाताप के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के लिए घटनास्थल से नमूने लिए हैं. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है. बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: अलवर का MBBS छात्र रूस में लापता, नदी किनारे मिले मोबाइल-जैकेट, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

Advertisement

Rajasthan: 300 CCTV फुटेज, 2300 KM पीछा कर दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा, हुलिया बदलकर कई महीनों से पुलिस को दे रहा था धोखा