पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एचजीआर सुहास ने आज शाम सीकर रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित अन्वेषण भवन में जिले के पुलिस अधिकारियों की जनरल क्राइम मीटिंग ली. बैठक में अपराधिक गतिविधियों, साइबर अपराध, गैंगवार पर रोकथाम और यातायात सुधार व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी व थानाधिकारी मौजूद रहे.
पुलिस ने जांच और कार्रवाई करने में कमी नहीं छोड़ी
रेंज आईजी एचजीआर सुहास ने शेखावाटी में व्यापारियों और उद्योगपतियों से विदेश में बैठे गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने और धमकी देने के मामलों पर कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. विदेश में बैठे बदमाशों के पासपोर्ट तक रद्द करवाए गए हैं. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी केस में पुलिस ने जांच और कार्रवाई करने में कमी नहीं छोड़ी है. जो भी अपराधियों का साथ दे रहा है, उसे भी गिरफ्तार किया जा रहा है.
सख्त धाराओं में कार्रवाई होगी
उन्होंने आगाह किया कि बड़े गैंगस्टरों को फेसबुक, इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. जो लोग गुंडे-बदमाशों के नाम लिखी हुई जैकेट पहनकर घूमते हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी. हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भय फैलाने वालों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और ऐसे मामलों में सख्त धाराओं में कार्रवाई जारी रहेगी.
गैंगस्टरों को फॉलो करने वालों पर कार्रवाई
आईजी सुहास ने कहा कि गैंगस्टरों को फॉलो करने वाले, कैजुअल सपोर्टर, हार्डकोर सपोर्टर, गन रनर और इनके इनफॉर्मरों की प्रॉपर्टी फ्रीज़ करने की प्रक्रिया अगले 60 दिनों में संबंधित थानाधिकारी के नेतृत्व में की जाएगी. उन्होंने जिले में बढ़ते स्थानीय अपराधों पर भी पुलिस की ओर से समय-समय पर दी जा रही दबीश और कार्रवाई का जिक्र किया.