Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को होने वाले T-20 क्रिकेट मैच के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसमें वीआईपी, विशिष्ट अतिथि, अधिकारी तथा दर्शकों की भारी भीड़ की संभावना है.
कुछ रास्तों को बंद और कुछ को किया जाएगा डायवर्ट
इस दौरान ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करने के लिए कुछ प्रमुख मार्गों को बंद किया जाएगा और यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा. प्रभावित मार्गों में गांधीनगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, जे.डी.ए. चौराहा से रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल, 22 गोदाम, भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल तक और अन्य प्रमुख रास्ते शामिल हैं.
व्यस्त रास्तों पर निकलने से बचने की सलाह
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की गई है कि वे इन व्यस्त मार्गों से बचकर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पहलगाम हमले को बताया काला दिन, कहा- पूरा देश एकजुट, मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी