Jaipur kidnapping video viral: जयपुर में एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. दो लोग युवक को जबरन पकड़ते हुए कार में ले जाते दिखे. इस घटना को आसपास मौजूद लोग ने कैमरे में कैद भी किया. अपहरणकर्ताओं ने युवक से 9.50 लाख रुपए लिए और फिर उसे छोड़ दिया. हालांकि घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित जसवंत बदमाशों के साथ हंसते हुए बात कर रहा है. लेकिन कुछ ही देर बाद अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज और वारदात के वीडियो को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जब यह घटना हुई उससे कुछ ही देर पहले युवक दुर्गापुरा एसएल कट के पास आरबीएल बैंक से निकला था. उसने कुछ रुपए निकाले, तभी कार सवार 4 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. बदमाश पीड़ित युवक को करीब 2 किमी दूर तक ले गए, उसके बाद पटक कर चले गए. घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
कई एंगल से जांच कर रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक, जसवंत जोधपुर का रहने वाला है. वह हाल ही में जयपुर आया था. उसने बैंक से 9 लाख रुपए निकाले थे. इसी दौरान कुछ व्यक्ति बैंक में पहुंचे, जिन्होंने खुद को में पुलिसकर्मी बताया और जसवंत को उठाकर ले गए. इस घटना के लाइव वीडियो की जांच भी की जा रही है. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है.
आपसी लेन-देन का मामला मान रही है पुलिस
पुलिस इसे आपसी लेन-देन या रंजिश का मामला मान रही है. बदमाश पीड़ित के परिचित बताए जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि सभी आरोपी जसवंत के साथी हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि पीड़ित ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम ऑफिस में हलचल