Jaipur: स्टंटबाजी के चक्कर में युवक ने रेलवे ट्रैक पर फंसा दी थार, तभी पीछे से आ गई मालगाड़ी...

जयपुर में रील शूट के चक्कर में एक युवक एसयूवी गाड़ी को रेलवे ट्रैक फंसा दिया. इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक से बढ़कर एक हरकत करते रहते हैं. कहीं रील बनाने के चक्कर में कोई अपनी जान गवां रहा है तो कहीं पर लोग रील बनाने के चक्कर में दूसरे को परेशानी में डाल रहे हैं. ऐसे ही राजस्थान के जयपुर में रील के चक्कर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जयपुर में स्टंटबाजी और रील बनाने के लिए एक युवक रेलवे ट्रैक पर थार गाड़ी लेकर चला गया. इसके बाद गाड़ी ट्रैक पर ही फंस गई. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

नशे में धुत होकर कर रहा था स्टंटबाजी

जानकारी के मुताबिक, घटना जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके की घटना है, जहां सोमवार को शाम करीब 4 बजे नशे में धुत युवक रील शूट करने के लिए किराए की एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर लेकर चला गया. इसी दौरान पीछे से मालगाड़ी आ गई. ट्रेन को आते देख उसने अपनी थार हटाने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक पर ही उसकी थार फंस गई. लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया, इसलिए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. 

युवक को गिरफ्तार कर जब्त की गाड़ी

वीडियो में युवक रेलवे ट्रैक से थार गाड़ी हटाने की कोशिश कर रहा है और उसके पास कुछ लोग और पुलिस अधिकारी खड़े हैं. कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को बाहर निकालने में भी मदद की. जिसके बाद उसने गाड़ी को जल्दी से 20-30 मीटर पीछे करके सड़क पर ला दिया और भाग गया. भागने की कोशिश में उसने कथित तौर पर तीन लोगों को टक्कर भी मारी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और उसको गिरफ्तार कर थार एसयूवी को जब्त कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

ACB Action: भरतपुर में महिला थाने में ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 बंद लिफाफों से मिले लाखों रुपए, सभी पर लिखे थे केस नंबर

बारात निकलने से पहले दूल्हों पर लाठी-डंडों से हमला, मारपीट कर किया बुरा हाल, वीडियो हो रहा वायरल