Rajasthan: अलवर की रहने वाली एक युवती जयपुर के जगतपुरा इलाके में किराए के मकान में रहती है. रविवार को रामनगरीया इलाके के हाईटेंशन चौराहे पर एक युवक ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली युवती के बाएं हाथ की कलाई को छूकर निकल गई, जिससे वह लहूलुहान हो गई. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किराए के मकान में रहती है युवती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आरोपी युवक अपने जयपुर स्थित किराए के मकान पर नहीं मिला, वह फरार हो गया है.
अलवर की रहने वाली है युवती
पुलिस के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से अलवर जिले के खेड़ली की रहने वाली है और फिलहाल जगतपुरा में रह रही है. उसकी पहचान विनोद मीणा से हुई थी, जो भरतपुर के नदबई का निवासी है. आरोप है कि युवक पिछले 4–5 महीनों से युवती से जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. करीब एक महीने पहले उसने युवती का अपहरण करने की भी कोशिश की थी.
फोन पर बात करने का बना रहा था दबाव
जब युवती ने उसकी दोस्ती की पेशकश को बार-बार ठुकराया तो आरोपी ने उसे हथियार दिखाकर डराना शुरू कर दिया और बात करने का दबाव बनाया. युवती को धमकी भी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके भाई को जान से मार देगा. रविवार को जब पीड़िता नौकरी पर जा रही थी, तभी हाईटेंशन चौराहे के पास सर्विस लेन में विनोद बाइक से आया और उसका पीछा करने लगा. युवती द्वारा बात न करने पर उसने फायरिंग कर दी.
पुलिस आरोपी को मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस कर रही है. युवक की बाइक जब्त कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए उसके गांव समेत कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में पारित 4 विधेयकों को राज्यपाल की मंजूरी, लोकतंत्र सेनानियों को मिलेगी 20 हजार पेंशन