Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास स्थित आमेर में तेज बारिश के बाद एक बड़ा हादसा टल गया. मंगलवार शाम हाथी गांव के पास स्थित सुगली नदी में पानी के तेज बहाव में एक युवक बाइक समेत बह गया. हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ युवाओं की सूझबूझ और तत्परता ने युवक की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नदी पार करते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, आमेर और उसके आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद सुगली नदी उफान पर थी. इसके बावजूद, एक युवक अपनी बाइक के साथ नदी पार करने की कोशिश कर रहा था. नदी के बीच में पहुंचते ही पानी का तेज बहाव युवक को बाइक समेत बहा ले गया. वह असंतुलित होकर पानी में गिर गया और तेज धार में बहने लगा.
युवाओं ने दिखाई बहादुरी
जैसे ही युवक पानी में बहा, पास ही खड़े कुछ युवाओं ने यह दृश्य देखा। बिना समय गंवाए उन्होंने तत्काल मदद के लिए छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद, उन्होंने बहते हुए युवक को पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाला। युवक की जान तो बच गई, लेकिन तेज बहाव में उसकी बाइक भी बहने लगी। युवाओं ने हार नहीं मानी और काफी प्रयासों के बाद बाइक को भी बाहर निकालने में कामयाब रहे।
बाइक निकालते हुए वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कुछ युवक मिलकर नदी में गिरी बाइक को बाहर निकाल रहे हैं. बारिश के मौसम में प्रशासन लगातार लोगों से अपील करता है कि उफनती नदियों, नालों और पुलियाओं को पार करने की कोशिश न करें. खासकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह और भी खतरनाक होता है, क्योंकि पानी के नीचे सड़क की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें:- सीकर की खदान में भूस्खलन, 2 मजदूरों की मौत; मलबे से 12 घंटे बाद निकाला गया तीसरा मजदूर
यह VIDEO भी देखें