Jaipur Marathon: जयपुर की सड़कों पर मैराथन में दौड़े धावक, ‘ओम’ मंत्र को बोलते हुए लगाई दौड़

Jaipur Marathon 2024: हर साल जयपुर ही नहीं बल्कि दुनियाभर से धावक जयपुर मैराथन में हिस्सा लेते हैं. 5 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में धावक अलग-अलग कैटेगरी में दौड़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaipur Marathon

Jaipur: जयपुर में हर साल आयोजित होने वाली जयपुर मैराथन की शुरुआत हो गई है. 2 फरवरी को जयपुर मैराथन में जयपुरवासियों के साथ-साथ दुनियाभर के धावक भी इस दौड़ में शामिल हुए. इस बार जयपुर मैराथन की थीम है दौड़ते कदमों का उत्सव. 16वीं एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत 2 फरवरी को जयपुर में शानदार तरीके से हुई.जयपुर मैराथन देश की मशहूर मैराथन में से एक है.

सीएम भजनलाल मैराथन में हुए शामिल

5 किलोमीटर लंबी मैराथन में हिस्सा लेने के लिए सुबह 3 बजे से ही लोग पहुंच गए थे. इस मैराथन में मुख्य अतिथि  के तौर पर सीएम भजनलाल शामिल हुए. उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही सीएम ने धावकों का हौसला भी बढ़ाया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं, अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वस्थ रहेगा. जयपुर- राजस्थान शक्ति और भक्ति का प्रदेश है. हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय खोला. इसके अलावा हम पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. अगले साल हम यहां खेलो इंडिया का आयोजन करेंगे. हम सब मिलकर राजस्थान को आगे ले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

'ओम' मंत्र का जाप करते हुए दौड़े लोग

आपको बता दें कि हर साल हजारों की संख्या में युवा और बुजुर्ग यहां हिस्सा लेने आते हैं, हर साल की तरह इस साल भी जयपुर मैराथन ने फिटनेस, एकता और जागरूकता का संदेश दिया. इसके साथ ही मैराथन में कई रिकॉर्ड भी बने, जयपुर मैराथन के आयोजकों के मुताबिक इस बार मैराथन में रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिशें होंगी, जिसमें खास तौर पर स्प्रिंग थीम को ध्यान में रखते हुए 10 हजार से ज्यादा महिला धावक पीले रंग का दुपट्टा पहनकर दौड़ेंगी, जिससे नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की उम्मीद थी. इसके साथ ही इस बार जयपुर मैराथन में 14 हजार धावक 'ओम' मंत्र का जाप कर और 'ओम' टी-शर्ट पहनकर दौड़ें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RPSC RAS Exam 2024: राजस्थान में RAS की परीक्षा आज, नकल रोकने के लिए विशेष चौकसी, जरा सी चूक पर जाना होगा जेल

Topics mentioned in this article