जयपुर मेट्रो फेज-2 पर CM भजनलाल का बड़ा फैसला, 42.80 KM के कॉरिडोर पर बनेंगे 36 स्टेशन

जयपुर मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12 हजार 260 करोड़ रुपये है, जिसके लिए एडीबी और एआईआईबी ने लोन देने पर सहमति दी है. 42.80 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर कुल 36 मेट्रो स्टेशन बनाएग जाएंगे, जिसमें 34 एलीवेटेड और 2 ग्राउंड होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर मेट्रो फेज-2 पर CM भजनलाल का बड़ा फैसला

Jaipur Metro Phase-2: राजस्थान की राजधानी में मेट्रो विस्तार को लेकर भजनलाल सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो फेज-2 की डीपीआर को मंजूरी दे दी है. अब डीपीआर को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही मेट्रो फेज-2 का निर्माण शुरू होगा. जयपुर मेट्रो फेज-2 में 36 स्टेशन बनाएगे जाएंगे, जिसमें 2 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और बाकी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. बता दें कि साल 2025-26 के बजट में भजनलाल सरकार ने जयपुर मेट्रो के फेज-2 को लेकर घोषणा की थी. 

मील का पत्थर साबित होगा फेज-2 मेट्रो

जयपुर मेट्रो फेज-2 शहरी परिवहन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. फेज-2 मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा होने से जयपुर के लोगों के लिए सफर काफी आसान हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट का निर्माण राज्य और केंद्र सरकार की नई 50ः50 संयुक्त उद्यम कंपनी राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा. यह कंपनी जयपुर शहर की सभी वर्तमान और भविष्य की मेट्रो परियोजनाओं की जिम्मेदारी निभाएगी.

12 हजार 260 करोड़ का प्रोजेक्ट

जयपुर मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12 हजार 260 करोड़ रुपये है, जिसके लिए एडीबी और एआईआईबी ने लोन देने पर सहमति दी है. जयपुर फेज-2 मेट्रो प्रोजेक्ट जयपुर शहर के उत्तर-दक्षिण मुख्य ट्रांजिट कॉरिडोर टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी. इसमें कुल 36 मेट्रो स्टेशन बनाएग जाएंगे, जिसमें 34 एलीवेटेड और 2 ग्राउंड होंगे. 

यह कॉरिडोर शहर के प्रमुख आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्रों जैसे वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र तथा सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा. इसके अलावा दूसरे चरण में एयरपोर्ट के प्रस्तावित नवीन टर्मिनल के ठीक नीचे एक भूमिगत मेट्रो स्टेशन का प्रस्ताव है.

Advertisement
फेज-2 के माध्यम से टोंक रोड, विद्याधर नगर, प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल्स, सवाई मानसिंह अस्पताल, सवाई मानसिंह स्टेडियम, कलेक्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी. 

एक फुट ओवर ब्रिज और स्पर लाइन

जयपुर मेट्रो के फेज-2 को वर्तमान में मानसरोवर से बड़ी चौपड तक संचालित फेज-1 से कनेक्टिविटी के लिए फेज-1 के रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन से प्रस्तावित खासा कोठी मेट्रो स्टेशन के मध्य एक फुट ओवर ब्रिज और गवर्नमेंट हॉस्टल व चांदपोल मेट्रो स्टेशन के बीच एक स्पर लाइन भी प्रदान की गई है, जिससे दोनों एलाइनमेंट के बीच निर्बाध आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी.