Breaking
News

Jaipur: जयपुर में माइंस ढही, कई लोग दबे; रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस की टीम रवाना

Jaipur mines collapsed: जयपुर के हरमाड़ा में खान ढहने के चलते मजदूर घायल हो गया. हादसा जयरामपुरा के दादर में पत्थर की खदान में हुआ. खदान में पत्थर भरते समय माइंस ढह गई और मलबे में युवक दब गया. साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्राली भी मलबे में ढह गई. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और हरमाड़ा थानाधिकारी उदय सिंह यादव समेत पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. ड्राइवर सरदार मल गुर्जर का चौमूं के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. 

स्थानीय लोगों ने की मदद

हालांकि, घटना के बाद कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई, जिसके चलते राहत और बचाव कार्य के लिए सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर रवाना किया गया. हादसे में घालय ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

घायलों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं

सिविल डिफेंस टीम के सदस्य असरार ने बताया कि करीब 100 फीट ऊंचाई से चट्टानें तेजी से नीचे आकर गिरने लगे. चट्टानों के बड़े पत्थर ढहकर आते देखकर वहां मौजूद ट्रेक्टर-ट्रॉली के दोनों ड्राइवर और दो मजदूर, अपनी जान बचाने के लिए भागे.  फिलहाल प्रशासन द्वारा घायलों के आंकड़े की पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल कई लोगों के दबे होने की संभावना है. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए स्थिति का जायजा लिया है. राहत कार्य भी जारी है.

यह भी पढ़ेंः प्रेमजाल बुनकर युवक की हत्या करने वाली प्रिया सेठ कर रही शादी, राजस्थान हाईकोर्ट से मिली पैरोल

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.