'मैं झुक जाता तो मसअले का हल हो जाता, लेकिन इनके किरदार...' राव राजेंद्र ने सतीश पूनिया के लिए कही ये बात 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने भाजपा हरियाणा प्रभारी और राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की प्रशंसा करते हुए उनके कुशल संगठनकर्ता और मिलनसार व्यक्तित्व का उल्लेख किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतीश पूनिया और राव राजेंद्र सिंह

Satish Poonia: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के शाहपुरा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया के हर खेल मंच पर भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

सांसद राव राजेंद्र सिंह ने आगे कहा, ‘‘मेरी नौजवानों से अपील है कि भारत सरकार हर खेल में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाएं प्रदान करने और उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. खेलों में बहुत अवसर हैं, इसलिए युवा बढ़-चढ़कर खेलों से जुड़ें और देश का नाम रोशन करने में अपना मजबूत योगदान दें.''

सतीश पूनिया की प्रशंसा की 

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने भाजपा हरियाणा प्रभारी और राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की प्रशंसा करते हुए उनके कुशल संगठनकर्ता और मिलनसार व्यक्तित्व का उल्लेख किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर परिश्रम और जरूरतमंदों की सेवा करने का आह्वान किया.

Advertisement

''मैं झुक जाता तो मसले का हल हो जाता...''

डॉ. सतीश पूनिया के लिए उन्होंने कहा, ‘‘मैं झुक जाता तो मसले का हल हो जाता, यह बात मैं सतीश पूनिया के लिए कह रहा हूं. अगर वे झुक जाते तो शायद मसले हल हो जाते, लेकिन उनके किरदार का कत्ल हो जाता. सतीश पूनिया ने संघर्ष के समय में, यज्ञ की आहुति देते हुए जयपुर को विकास की धारा से सींचने से लेकर प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने का काम किया है. आपके स्वागत में कभी-कभी शब्दकोश के शब्द भी कम पड़ जाते हैं, लेकिन इन साधारण शब्दों के साथ आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं.''

यह भी पढ़ें- फ़र्ज़ी डिग्री पर बड़ा प्रहार, अब राजस्थान के विश्वविद्यालयों की डिग्री व डिप्लोमा पर होगा क्यूआर कोड