Jaipur Murder: जयपुर में युवक की हत्या के बाद पथराव, आक्रोशित भीड़ ने किया ट्रैफिक जाम, पुलिस का लाठीचार्ज

Rajasthan News: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या में शामिल चार आरोपियों को राउंडअप किया गया है. जबकि मुख्य आरोपी के परिजनों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur murder news: जयपुर में युवक की हत्या के बाद आगरा रोड पर मृतक के परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पथराव भी किया और करीब 45 मिनट तक ट्रैफिक जाम कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया. कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में नोकझोंक भी हुई. मृतक के परिजनों से समझाइश की भी कोशिश की गई, लेकिन परिजन मांग पर अड़े रहे. वहीं, विरोध के चलते स्थानीय मार्केट को भी बंद कर दिया गया है. 

चार आरोपियों को पुलिस ने किया राउंडअप

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या में शामिल चार आरोपियों को राउंडअप किया गया है. जबकि मुख्य आरोपी के परिजनों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस अपराध में जो मोटरसाइकिल प्रयोग में लाई गई थी, उस मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

परिजन बोले- जब तक मांग पूरी नहीं होगी, खत्म नहीं होगा धरना

बीती रात, तीन बाइक पर आए 8 बदमाशों ने विपिन पर हमला किया था. युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद से ही इलाके में तनाव जारी है. मृतक के परिजनों ने आरोपी अनंत को गिरफ्तार करने, 50 लाख रुपए मुआवजा और एक संविदा नौकरी की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करेगा, तब तक धरना खत्म नहीं होगा.

Advertisement

हत्या के बाद शेयर किया था वीडियो, अब डिलीट

विपिन रात को घर के पास खड़ा था. तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया. वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े तो अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया, और साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया. हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा, "आज बदला पूरा हुआ." यह वीडियो कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने युवक पर 14 बार चाकू से क‍िया वार, हत्या के बाद सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा- बदला पूरा हुआ