जिसे पापा बोलती थी बच्ची, उसी ने की हत्या; मां ने भी नहीं बचाया, लाश 300 किमी दूर अलमारी में छिपाया

Rajasthan News: बारां जिले के जेतपुरा गांव में 4 साल की मासूम बच्ची का शव एक अलमारी में प्लास्टिक के कट्टे में बंद मिला है. बच्ची की हत्या का आरोप उसकी मां और मां के साथ लिव-इन में रह रहे युवक पर लगा है. मामला जितना सनसनीखेज है, उतना ही दिल तोड़ देने वाला भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के बारां में अलमारी में मिला बच्ची का शव

Jaipur Murder News: राजस्थान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मां और उसके लिव-इन पार्टनर ने 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, बच्ची की हत्या जयपुर में की गई, इसके बाद लाश को वहां से करीब 300 किमी दूर ले जाकर बारां जिले के एक गांव में प्लास्टिक के कट्टे में रख घर की अलमारी में छिपा दिया. जब अलमारी से तेज दुर्गंध आई और खून रिसता हुआ दिखाई दिया तो घर के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. अलमारी खोलने पर उसमें से कट्टे में चुन्नी से बंधी हुई बच्ची की लाश मिली. जैसे ही घटना के बारे में अन्य लोगों को पता चला तो इलाके में हड़कंप मच गया.

जेतपुरा गांव में मिली लाश

पुलिस ने बताया कि अलमारी लाश मिलने की घटना बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव की है. जेतपुरा के रहने वाले जयराम बैरवा ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी दी कि उनके घर के कमरे में रखी लोहे की अलमारी में से बदबू आ रही है.

जब पुलिस ने अलमारी को खोलकर देखा तो उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखा था, जिसमें से खून जैसा निकल रहा था और कट्टे में से बदबू आ रही थी. अलमारी में रखे कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें एक बच्ची लाश को एक चुन्नी में बांध रखा गया था. शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. 

अलमारी से बदबू आने की सूचना देने वाले जयराम ने बताया कि मृतक बच्ची का नाम इशिका है, जो मेरे लड़के महावीर की दूसरी पत्नी (लिव इन पार्टनर) रोशन बाई की लड़की हैं. 

लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी मां

जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां अपने लिव-इन पार्टनर महावीर के साथ 7 महीने से ही जयपुर के सांगानेर में रह रही थी. जांच में यह भी सामने आया है कि बच्ची मां की रोशन बाई की पहले टोंक जिले के घांस में रविंदर बैरवा के साथ शादी हुई थी, जिससे इशिका का जन्म हुआ था. 

Advertisement

इसी अलमारी में छिपाई थी बच्ची की लाश

300 किमी दूर ले गया लाश 

एएसआई हुकम चंद नागर ने बताया कि सांगानेर में ही महावीर और रोशनबाई के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों ने 4 साल की बच्ची इशिका की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को छिपाने के लिए महावीर जयपुर के सांगानेर से करीब 300 किमी दूर बांरा जिले के जेतपुरा गांव लाया और घर में रखी अलमारी में छिपा दिया.

महावीर का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद खौफनाक है. उस पर हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसे करीब 15 संगीन मामले दर्ज हैं. साल 2022 में किसान की हत्या के मामले में भी वह जेल गया था. 8 साल तक जेल में रहने के बाद वह एक साल पहले ही जमानत पर बाहर आया था. वारदात के बाद से पुलिस ने महावीर को गिरफ्तार कर लिया है और रोशनबाई की तलाश जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

"7:30 बजे लाश मिलेगी", स्कूल के पास से बच्चे का अपहरण; पररेंट्स को मिला धमकी भरा नोट 

Rajasthan: पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, फिर 3 साथियों के साथ मिलकर 15 महीने तक करता रहा गैंगरेप, 5 महीने की गर्भवती हुई पीड़ित