Rajasthan: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर और लायन सफारी पर रोक, NDTV राजस्थान की खबर का बड़ा असर

Jaipur News: पर्यटकों पर दबाव बनाकर वीडियो डिलीट करवाने की वाले विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Safaris banned at Nahargarh Biological Park Jaipur: जयपुर में पर्यटन सीजन की शुरूआत में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही देखने को मिल रही है. यहां की विश्व प्रसिद्ध टाइगर सफारी और लॉयन सफारी करने के लिए पर्यटकों का बूम भी देखने को मिल रहा है. लेकिन कुछ समय के लिए टाइगर सफारी और लॉयन सफारी पर रोक दी गई है. NDTV की ओर से खबर दिखाए जाने के बाद अगले आदेश तक इसे रोक दिया गया है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में पर्यटकों से भरी हुई गाड़ी बीच रास्ते में खराब सड़क होने के कारण गड्ढे में धंस गई थी. इस दौरान 10 कदम की दूरी पर टाइगर बैठा था. ऐसे में करीब 20 से 25 मिनट तक पर्यटकों की जान आफत में आ गई थी. इस खबर को एनडीटीवी राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया और खबर पर संज्ञान लेते हुए  सफारी पर प्रतिबंध लगा दिया. 

ट्रैक को दुरुस्त करवाया जाए 

उप वन सरंक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि 2 दिन से हो रही रिमझिम बारिश से ट्रैक पर फिसलन बढ़ गई है. जो ट्रैक खराब है, उनको भी जल्द से जल्द सही करवा कर पर्यटकों के लिए लायन सफारी वापस से शुरू की जाएगी. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. 

वीडियो डिलीट करवाने वालों पर होगी कार्रवाई 

पर्यटकों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारी द्वारा पर्यटकों पर दबाव बनाकर वीडियो डिलीट करवाने की कोशिश की गई. सीसीएफ टी. मोहनराज के मुताबिक, इन कर्मचारियो की पहचान की जा रही है और दोषी पाए जाने पर विभागीय जांच करवाई जाएगी. 

इनपुटः रोहन शर्मा

यह भी पढ़ेंः पुष्कर मेले में दिखा 'राजस्थानी रंग', डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विदेशी सैलानियों के साथ किया पारंपरिक डांस

Advertisement