Rajasthan: "मुझे स्कूल नहीं जाना है, मुझे मत भेजो", मां के सामने रो पड़ी थी अमायरा, ऑडियो रिकॉर्डिंग आई सामने

Neerja Modi school Jaipur case: अमायरा की मां शिवानी ने कहा कि उन्होंने यह ऑडियो रिकॉर्ड कर क्लास टीचर को भेजा था, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जयपुर के नीरजा मोदी प्राइवेट स्कूल में 9 साल की छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत के बाद प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अमायरा की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है. बच्ची की मां शिवानी द्वारा रिकॉर्ड की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग में फफक-फफक कर रोती हुई कह रही है कि मुझे स्कूल नहीं जाना है, मुझे मत भेजो. अमायरा की मां शिवानी ने यह ऑडियो रिकॉर्ड किया और अपनी बेटी की क्लास टीचर को भेजा. ताकि वह बता सकें कि बच्ची के साथ कुछ ठीक नहीं है. लेकिन जानकारी मिलने के बाद टीचर की तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया. यह वॉट्सऐप पर रिकॉर्ड हुआ एक साल पुराना वाकया है, लेकिन वह चैट अब भी अमायरा की माँ के फोन में मौजूद है. 

1 साल से लगातार माता-पिता कर रहे थे शिकायत

बीते एक साल से, जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची अमायरा के माता-पिता स्कूल के शिक्षकों से लगातार शिकायत कर रहे थे कि कुछ बच्चे उसे चिढ़ाते हैं, ताने मारते हैं और उसका मज़ाक उड़ाते हैं. माता-पिता का आरोप है कि स्कूल ने कभी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. अमायरा की मां के आरोप है, “मैंने क्लास टीचर से बात की, क्लास कोऑर्डिनेटर से भी कई बार बात की. लेकिन वे या तो बात टाल देते या अनदेखा कर देते.”

जब माता-पिता के सामने बेटी को किया गया परेशान

अमायरा के पिता विजय मीणा बताते हैं कि एक पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग के दौरान कुछ बच्चों ने अमायरा और एक अन्य लड़के की ओर इशारा किया. वह कहते हैं कि उनकी बेटी शर्म से उनके पीछे छिप गई थी. उन्होंने उसी वक्त शिक्षक से यह बात उठाई.

पिता के मुताबिक, “टीचर ने उनसे कहा कि यह को-एड स्कूल है, अमायरा को सभी बच्चों से, यहां तक कि लड़कों से भी बात करना सीखना चाहिए. मैंने टीचर से कहा कि यह मेरी बेटी की अपनी पसंद है कि वह लड़कों से बात करना 
चाहती है या नहीं.”

Advertisement

सवाल- सीसीटीवी में ऑडियो रिकॉर्डिंग क्यों नहीं

घटनाक्रम से पहले CCTV फुटेज में भी साफ नजर आ रहा है कि अमायरा ने जब रेलिंग से छलांग लगाई, उससे पहले वह 2 बार टीचर के पास जाकर कुछ कहने की कोशिश करती नज़र आती है. लेकिन, सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के बावजूद, उस फुटेज में कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग नहीं है. 

माता-पिता के बयान होंगे दर्ज

जयपुर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, राजर्षि राज वर्मा ने NDTV को बताया कि हम हर बात को रिकॉर्ड में ले रहे हैं और सत्यापन कर रहे हैं. माता-पिता सदमे में थे, इसलिए तुरंत बात नहीं हो पाई, लेकिन अब उनके सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी. वहीं, ज़िला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने कहा कि हमने अभी तक माता-पिता से मुलाकात नहीं की है, क्योंकि वे गहरे सदमे में हैं. अगले दो-तीन दिनों में पुलिस की मौजूदगी में माता-पिता के बयान दर्ज किए जाएंगे.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा को समर्थकों ने खून से तोला, अंता में चुनाव प्रचार का वीडियो आया सामने