नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की मौत का नहीं खुला राज, स्कूल मालिक विष्णु मोदी का बड़ा बयान

विष्णु कुमार मोदी एक जाने-माने राजनीतिज्ञ और व्यवसायी हैं. वे 1984 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद रहे अजमेर से लोकसभा सदस्य चुने गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की मौत का नहीं खुला राज

Rajasthan News: जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा अमायरा की मौत को 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच पाई है. न ही स्कूल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. शिक्षा विभाग की जांच कमेटी की रिपोर्ट भी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. घटना के 10 दिन बाद भी मामले की गुत्थी जस की तस है.

जो बात होगी, वह कोर्ट में होगी

NDTV ने स्कूल के मालिक और कांग्रेस नेता रहे विष्णु कुमार मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने इस मामले पर किसी भी टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि पूरा मामला जांच के दायरे में है और वे इस पर कुछ नहीं कहेंगे. विष्णु मोदी ने कहा कि मामला अदालत में है. जो भी बात होगी वो हमारे वकील के माध्यम से कोर्ट में कही जाएगी.

उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल प्रशासन को उनके वकील ने बयान देने से मना किया है और आगे से स्कूल का पक्ष वकील ही कोर्ट में रखेंगे. वहीं दूसरी ओर  शिक्षा विभाग की ओर से गठित जांच कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन दस दिन बाद भी रिपोर्ट फाइनल नहीं हुई है.

चौथी मंजिल से गिरी थी छात्रा

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं, लेकिन अभी तक कोई निर्णायक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. यह हादसा जयपुर के वैशाली नगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में हुआ था. चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा कक्षा के बाद स्कूल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई थी. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

कांग्रेस से सांसद रहे विष्ण मोदी

विष्णु मोदी की पत्नी नीरजा मोदी के नाम स्कूल शुरू हुआ था. विष्णु कुमार मोदी एक जाने-माने राजनीतिज्ञ और व्यवसायी हैं. वे 1984 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद रहे अजमेर से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने राजस्थान विधानसभा में भी दो कार्यकाल पूरे किए 1993 से 1998 तक पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से और 2003 से 2008 तक मसूदा सीट से विधायक रहे. 

यह भी पढ़ें- कौन सा राज छिपा रहा नीरजा मोदी स्कूल? अमायरा की मौत पर चुप्पी से उठ रहे सवाल

Advertisement