Kotputli News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से हुई भीषण आपदा में लापता कोटपूतली-बहरोड़ जिले के भौनावास गांव निवासी भारतीय सेना के जवान अग्निवीर भीम सिंह (19) का शव 70 दिन बाद बरामद हुआ है. 5 अगस्त को हर्षिल स्थित आर्मी कैंट के पास बादल फटने के बाद भीम सिंह अपने साथियों सहित लापता हो गए थे.
हादसे में राजपूताना राइफल्स के करीब 9 जवान प्रभावित हुए थे. हाल ही में सेना को एक शव मिला था, जिसकी डीएनए जांच के बाद पहचान भीम सिंह पुत्र महेश सिंह के रूप में हुई. भीम सिंह ने सिर्फ आठ महीने पहले सेना में भर्ती होकर सेवा शुरू की थी, और यह उनकी पहली पोस्टिंग थी.
गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा
मंगलवार सुबह उनका पार्थिव शरीर प्रागपुरा पुलिस थाने पहुंचेगा, जहां से तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन्हें उनके पैतृक गांव भौनावास ले जाया जाएगा. गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. गांव में शोक की लहर है. माता-पिता को पहले बेटे की लापता होने की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी. परिवार और ग्रामीण अब भी इस दुखद समाचार से उबर नहीं पाए हैं.
गांव वालों ने क्या बताया ?
गांव के सरपंच प्रतिनिधि संदीप सिंह, हवलदार बृजपाल सिंह, दिनेश सिंह, बलबीर सिंह, मनीष शर्मा, नितेश सिंह, शंकर सिंह, हंसराज सिंह, हरेंद्र सिंह, मोनू और अजय सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि भीम सिंह जैसे जांबाज जवानों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से शहीद परिवार को हर संभव सहायता देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- ACB Action: बैंक मैनेजर ने की 50000 रुपये की रिश्वत की डील, 45000 रुपये रिश्वत लेते दलाल के साथ ट्रैप