Rajasthan: जयपुर में ओला-उबर की अनिश्चितकालीन हड़ताल, लोग परेशान, मोबाइल पर नहीं हो रही बुकिंग

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऐप आधारित प्लेटफॉर्म ओला, उबर, रैपिडो के कैब चालक एक जून देर रात अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Ola- Uber Strike in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कैब चालकों की हड़ताल ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐप आधारित प्लेटफॉर्म ओला, उबर, रैपिडो के लिए वाहन चलाने वाले चालक कल देर रात (1 जून) हड़ताल पर चले गए. इसके बाद इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई. मोबाइल पर काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी बुकिंग नहीं हो पाई और अगर कहीं हुई भी तो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कैब का घंटों इंतजार करना पड़ा.

अनिश्चितकालीन हड़ताल जयपुर में ओला, उबर कैब चालक

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान ड्राइवर्स एसोसिएशन और क्रांतिकारी टैक्सी यूनियन से जुड़े चालकों ने यह हड़ताल की है. संगठन से जुड़े अजय सैनी ने बताया कि कैब कंपनियां मनमानी करती हैं. जरा सी शिकायत पर आईडी ब्लॉक कर दी जाती हैं, किराए में भी हमें वाजिब हिस्सा नहीं मिलता. हमने पहले भी कई बार कंपनियों से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. इसलिए हमने इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अपनाया.

इन 4 मांगों को लेकर कैब ड्राइवर हड़ताल पर

उन्होंने आगे बताया कि कैब चालक अपनी 4 मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इनमें सरकार से न्यूनतम किराया सूची, सभी कैब ऐप आधारित प्लेटफॉर्म का जयपुर में कार्यालय, चालकों के लिए बीमा, सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और सभी ऐप कंपनियों से निजी वाहनों को हटाना शामिल है. इन मांगों पर विचार करने के बाद ही वे हड़ताल पर लौटेंगे. 

राजस्थान में बना गिग वर्कर्स के लिए कानून, नियमों का इंतजार

राजस्थान में 2023 में गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाया गया था. लेकिन अभी तक इसके नियम नहीं बनाए गए हैं. इसलिए अभी तक गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पाई है. कई सामाजिक संगठन भी कानून के नियम बनाने की मांग करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 25 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन का असली पति गिरफ्तार, पत्नी का भाई बनकर कराता था दूसरी शादी

Advertisement
Topics mentioned in this article